शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं सांसद साध्वी प्रज्ञा, "वही लोग हैं जो कमाते यहां हैं और लगाते पाकिस्तान में हैं"

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 7:20 PM IST

शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं सांसद साध्वी प्रज्ञा

ड्रग्स मामले में पकड़ाए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बयान दिया है. सांसद ने कहा कि "ये वही लोग हैं जो कहते थे कि हम सुरक्षिl नहीं है. ये कमाते यहां है और लगाते वहां है."

भोपाल। ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने पर अब भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है. साध्वी प्रज्ञा ने शाहरुख खान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "ये वो लोग हैं जो बोलते थे हम सुरक्षित नहीं है. इन लोगों ने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. कमाते यहां है लगाते वहां है. इन लोगों ने कभी भारत की मदद नही की. अब देश भक्त लोग ही यहां पनपेंगे. ऐसे लोगों की असलियत सबके सामने आती जा रही हैं."

शाहरुख के बेटे की गिरफ्तारी पर बोलीं सांसद साध्वी प्रज्ञा

'ये लोग खाते यहां हैं, लगाते पाकिस्तान में हैं'

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं .इस बार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को अपना निशाना बनाया है. आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जो कहते थे कि हम भारत में सुरक्षित नहीं हैं लेकिन कभी भी इन लोगों ने अगर सहायता की है, तो सिर्फ पाकिस्तान की . ये वो लोग हैं, जो खाते यहां हैं और लगाते वहां हैं.

'ऐसे लोगों की संतानें ऐसे ही काम करती हैं'

इतना ही नहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक्टर शाहरुख खान पर हमला करते हुए आगे कहा कि 'ये वो लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड का ग्लेमरस जीवन ही अपनाया है, लेकिन धरातल के जीवन से उनका कोई नाता नहीं होता. जिनके पास अति धन होता है और वो उसे अच्छे कार्यों में खर्च नहीं करते, तो ऐसे लोगों की संताने इस तरह के काम करती हैं.' साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों की असलियत सामने आती जा रही है आगे भी जो कुछ होगा, वो सबके सामने आ जाएगा.

'अब भारत में सिर्फ वे ही रहेंगे, वे ही पनपेंगे'

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भारत में अब बस देशभक्तों की जरूरत है. उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भटका हुआ बताया और कहा कि ऐसे काम सिर्फ वही लोग करते हैं, जिनके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता है. ऐसे लोग ही भटकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस भारत से दुश्मन देश दहलते हैं, स्वभाविक है कि, देश में भी गैर कानूनी काम करने वाले भी भय में रहते ही होंगे. यहां अब देशभक्तों की जगह है. वही यहां रहेंगे, वही यहां पनपेंगे, बाकि के लिये ईश्वर जानें.

साध्वी के विवादित बयान

sadhvi pragya thakur
'मेरे श्राप के कारण ही करकरे की मौत हुई'

'मेरे श्राप के कारण ही करकरे की मौत हुई'

मुंबई हमले में शहीद होने वाले जांबाज हेमंत करकरे (Hemant karkare) को लेकर भाजपा एमपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने जून 2021 में कहा था, कि वे उनको शहीद नहीं मानती. उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे कुछ लोगों के लिए देशभक्‍त हो सकते हैं लेकिन असली देशभक्‍त अलग सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उसने मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेरे आचार्य-शिक्षक की अंगुलियों और पसलियों को तोड़ा. मुझे झूठे केस में फंसा गया.' प्रज्ञा ने कुछ साल पहले कहा था कि उनके श्राप के कारण ही महाराष्‍ट्र कैडर के आईपीएस अफसर करकरे की मौत हुई.

sadhvi pragya thakur
'गौमूत्र पीने से कोरोना नहीं होता'

'गौमूत्र पीने से कोरोना नहीं होता'

भोपाल में मई 2021 में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का ये बयान भी खूब सुर्खियों में रहा. सांसद ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ लिया है. उनका कहना है कि वे गोमूत्र पीती हैं और भगवान को याद करती रहती हैं. इसलिए उन्हें कभी कोरोना नहीं हो सकता. प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए ट्ववीट भी किया .उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर और उषा ठाकुर को सरकार को कोरोना नियंत्रण की जिम्मेदारी तुरंत सौंप देनी चाहिए.

sadhvi pragya thakur
'मुसलमानों के आराध्य हैं श्रीराम'

'मुसलमानों के आराध्य हैं श्रीराम'

जनवरी 2021 में साध्वी प्रज्ञा ने उज्जैन में कहा था कि अगर मुस्लिम समाज राम मंदिर के लिए चंदा देते हैं तो अच्छा है. ये प्रभु राम की भूमि है, उनके पुरखे भी प्रभु राम ही रहे हैं और आराध्य भी राम. किसी लोभ मोह के कारण उनके पुरखे मुस्लिम हो गए हैं.

'गोडसे देशभक्त, कांग्रेस आतंकियों के साथ'

उज्जैन में ही उन्होंने उन्होने एक बार फिर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. साध्वी से जब सवाल हुआ कि दिग्विजय सिंह ने नाथूराम गोडसे को पहला आतंकवादी कहा है तो उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देशभक्तों को गालियां दी हैं.

'श्रत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें'

दिसंबर 2020 में साध्वी प्रज्ञा ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा की आज के क्षत्रिय अपने कर्तव्य को समझें. जनसंख्या नियंत्रण कानून उनके लिए होना चहिए, जो देश में राष्ट्रघाती गतिविधियां करते हैं. जिनको राष्ट्र घात करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए क्षत्रिय ज्यादा बच्चे पैदा करें और उन्हें सैनिक बनाएं.

विधायक रमेश मेंदोला भी उठा चुके हैं सवाल

शाहरुख के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से लगातार बयानबाजी हो रही है. सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से पहले इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने भी निशाना साधा था. रमेश मेंदोला ने ट्वीट कर कहा था कि आर्यन खान से ज्यादा शाहरुख खान इसके लिए जिम्मेदार है. ऐसा कानून होना चाहिए कि आर्यन नहीं बल्कि शाहरुख को इसकी सजा मिलना चाहिए.

BY POLL कांग्रेस,बीजेपी का जीत का दावा, चलेगा सिम्पैथी का चक्कर या आदिवासी फैक्टर, जानें क्या है जातियों का गणित

क्रूज ड्रग्स केस में अब तक 16 पकड़े

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को मुंबई की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मंगलवार को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में 4 अन्य लोगों को और गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इस हाई प्रोफाइल केस में पकड़े जाने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई. गिरफ्तार किए गए इन्हीं लोगों में किंग खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल हैं.

बीते शनिवार को एनसीबी (NCB) ने सीआईएसएफ से मिली एक गुप्त के सूचना के आधार पर मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज शिप पर छापेमारी की थी. वो लग्जरी क्रूज शिप (Cruise Ship) तीन दिन की यात्रा पर निकला था. उस शिप पर कुल 1800 मेहमानों के रहने की व्यवस्था थी. जिनमें बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल हुए थे.

उस क्रूज पर बीच समंदर एक मिड सी रेव पार्टी हो रही थी. जिस पर छापेमारी कर एनसीबी की टीम ने कई लोगों को हिरासत में लिया था. बाद में उन लोगों से लंबी पूछताछ के बाद आर्यन खान समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में रविवार और सोमवार को भी एनसीबी ने गिरफ्तारियां की.

Last Updated :Oct 7, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.