नरोत्तम मिश्रा के बाद अब वीडी शर्मा की चुप्पी, मुसलमानों और फिल्मों पर कुछ नहीं बोलेगी BJP

नरोत्तम मिश्रा के बाद अब वीडी शर्मा की चुप्पी, मुसलमानों और फिल्मों पर कुछ नहीं बोलेगी BJP
मुसलमानों और फिल्मों पर अब कुछ नहीं बोलेगी बीजेपी, गृह मंत्री के बाद संगठन के मुखिया के भी बदले , वीडी बोले अब तो बीजेपी में इतना कड़ा अनुशासन कि राष्ट्रीय बैठकों में मोबाईल भी नहीं ले जा पाते
भोपाल। पीएम मोदी द्वारा फिल्म और अल्पसंख्यक मामले पर चुप रहने की नसीहत का असर प्रदेश की सत्ता और संगठन पर पड़ा है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब संगठन ने भी इन मामलों पर चुप रहने का फैसला लिया है. अभी तक अमूमन देखने को मिला है कि फिल्मों पर विवादास्पद सीन या फिर हिंदुओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन पर कलाकार और फिल्मों को निशाने पर लेने के मामले में एमपी अव्वल रहा है, लेकिन केंद्र की फटकार के बाद सत्ता संगठन के नेताओं ने चुप्पी साध ली है.
पठान पर बदला वीडी शर्मा का शुर: प्रदेश अध्यक्ष से जब पूछा गया कि पठान फिल्म को लेकर सत्ता संगठन ने आपत्ति जताई है, लेकिन अब मोदी की नसीहत के बाद क्या वे इस फिल्म को देखेंगे तो वीडी शर्मा जवाब देने से बचते नजर आए. साथ ही उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ही अधिकृत संस्था है और वो अपने हिसाब से फैसला लेती है. वीडी शर्मा ने पीएम की नसीहत पर कहा कि पीएम मोदी वैश्विक नेता हैं, समय-समय पर हम सबको मार्गदर्शन मिलता रहता है. पीएम मोदी के अनुशासन का उदाहरण देते हुए वीडी ने कहा कि अब बीजेपी में इतना कड़ा अनुशासन हो गया है कि बैठको में अब मोबाइल भी प्रतिबंधित हो गया है.
एमपी में गुजरात जैसी आंधी: वीडी शर्मा ने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक की जानकारी साझा की. वीडी शर्मा ने बताया कि गुजरात फार्मूले के आधार पर एमपी में भी बूथ को मजबूत करने पर फोकसबीजेपी कार्यकारिणी में मध्यप्रदेश को चुनाव जीतने के लिए गुजरात की तर्ज पर काम करने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी अब प्रदेश में कमजोर बूथों पर काम करेगी. प्रदेश के करीब 62 हजार बूथों को मजबूत करने के लिए बूथों को डिजिटल करने का प्लान बनाया गया है. साथ ही पन्ना प्रभारी और बूथ पर त्रिदेव के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाने के साथ उनको आइडेंटिटी दी जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, हमारा नेतृत्व, हमारी केंद्र और राज्य सरकारों की गरीब कल्याण की योजनाएं और हमारा संगठन तंत्र हमारी ताकत है. इन्हीं के बल पर मध्यप्रदेश में भी बीजेपी के पक्ष में गुजरात जैसी आंधी चलेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे. इसके अलावा 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए विजय का संकल्प भी पारित किया गया.
अन्य राज्यों में लागू होगा गुजरात मॉडल: वीडी शर्मा ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में गुजरात में मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया. इन चुनावों ने देश में राजनीति को एक नई दिशा दी है. चुनाव परिणामों ने बता दिया कि 27 साल की एंटी इन्कम्बेंसी को प्रो इन्कमबेंसी में किस तरह बदला जाता है. वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने वहां सुशासन के जिस अभियान का सूत्रपात किया था, उसी का परिणाम है कि वहां भाजपा को 53 प्रतिशत वोट मिले और पार्टी ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि गुजरात की यह सफलता एक मॉडल बन गई है, जिसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा.
बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक 24 को भोपाल में: राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गयाय. 24 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी. 26 जनवरी को सभी जिलों में व 27 जनवरी को सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएगी. 28 जनवरी को शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें आयोजित होंगी और 29 जनवरी को सभी 64,100 बूथों पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा और बैठक होगी. पांच फरवरी को संत रविदास जयंती है और 5 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकालेगी.
कमलनाथ पर वीडी का पलटवार: प्रदेश अध्यक्ष ने विकास यात्राओं के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की टिप्पणी के संबंध में किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कौन झूठ बोल रहा है, क्या सच है और क्या नौटंकी है, जनता सब जानती है. वीडी ने कहा कि विकास यात्राओं के माध्यम से हम प्रदेश सरकार की जीवन बदलने वाली योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक ले जा रहे हैं.
