भोपाल में लगा दिग्गजों का मेला, निजी कार्यक्रम में दिखे फिल्म अभिनेता आमिर खान और राजनेता सचिन पायलट
Updated on: Jan 25, 2023, 11:02 PM IST

भोपाल में लगा दिग्गजों का मेला, निजी कार्यक्रम में दिखे फिल्म अभिनेता आमिर खान और राजनेता सचिन पायलट
Updated on: Jan 25, 2023, 11:02 PM IST
मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी और हाइप्रोफाइल वेडिंग सेरेमनी का जश्न बीते 2 दिन से चल रहा है. इसमें मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े फिल्म अभिनेता और दूसरे कलाकारों ने शिरकत की. इनमें अभिनेता आमिर खान समेत दूसरे कई बड़े कलाकार शामिल थे. भोपाल में पहली बार है, जब किसी वेडिंग सेरेमनी में इतनी बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार आ रहे हैं.
भोपाल। शहर के एक बड़े मीडिया समूह में बीते 2 दिन से पारिवारिक शादी समारोह चल रहा है. इसमें बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इनमें माने जाने कलाकार आमिर खान और उनके साथ फिल्म डायरेक्टर किरण राव भी पहुंची. इनके अलावा फेमस कवि और कथावाचक कुमार विश्वास, फेमस टीवी शो के अभिनेता और कवि शैलेष लोढ़ा, मेवाड़ घराने के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह विवाह आयोजन में पहुंचे. राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी शामिल हुए.
फिल्मी कलाकारों की पसंदीदा जगह: यह आयोजन 24 से 26 जनवरी तक चलेगा. जानकारी के अनुसार भोपाल की यह अब तक की सबसे बड़ी वेडिंग सेरेमनी है. इसके लिए शहर के पास ही में बड़ा आशियाना बनाया गया है. भोपाल इन दिनों फिल्मी कलाकारों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. यहां हर सप्ताह कोई ना कोई फिल्म अभिनेता जरूर आता है. करीब 7 फिल्मों की शूटिंग भोपाल और उसके आसपास की लोकेशन पर चल रही है. 32 से अधिक वेबसीरिज की शूटिंग की जा रही है. कुछ दिन पहले फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और कंगना राणावत शूटिंग करके गए हैं.
MP Film Tourism: यहां पर है फिल्म मेंकिंग के लिए बेस्ट लोकेशन, देश का फिल्म डेस्टिनेशन बन रहा MP
एमपी टूरिज्म ने अपनी शूटिंग लोकेशन में किया शामिल: भोपाल और उसके आसपास करीब 150 लोकेशन फिल्म के आर्ट डायरेक्टर द्वारा चिन्हित की गई थी. इन्हें एमपी टूरिज्म ने भी अपनी शूटिंग लोकेशन में शामिल कर लिया है. इनमें गौहर महल, बड़ी झील, वन विहार, कोलार डेम, कलियासोत डेम आदि मुख्य लोकेशन हैं. यह कलाकारों का खास भाती हैं.
