MP Assembly Election 2023: मंत्री सिसोदिया की धमकी पर नेता प्रतिपक्ष का जवाब, हैसियत है तो जयवर्धन के सामने लड़ें चुनाव

MP Assembly Election 2023: मंत्री सिसोदिया की धमकी पर नेता प्रतिपक्ष का जवाब, हैसियत है तो जयवर्धन के सामने लड़ें चुनाव
शिवराज सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक सभा में कांग्रेस को धमकी दी थी. वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने महेंद्र सिंह सिसोदिया की धमकी पर जवाब दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा जिनकी राजनीति में खुद की अहमियत न हो वह चापलूसी ही करते हैं.
भोपाल। पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का कांग्रेस नेताओं को धमकाने का वीडियो वायरल होने के मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि अभी तक महेंद्र सिंह सिसोदिया खुद को सिंधिया का नौकर बताते थे. जिसकी खुद की राजनीति में अहमियत ना हो वह सिर्फ चापलूसी करता है. अगर उनमें साहस है तो जयवर्धन सिंह के सामने चुनाव लड़कर जीत कर दिखाएं. उन्हें उनकी हैसियत पता चल जाएगी. कांग्रेस का कार्यकर्ता इतना कमजोर नहीं कि उनकी धमकी से डर जाए. यदि सिसोदिया में हिम्मत है तो बुलडोजर चला कर देखिए.
सिसोदिया ने दी थी कांग्रेस नेताओं को धमकी: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. विवादित वीडियो में वे कांग्रेस नेताओं को खुलेआम धमकी देते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल जो वीडियो वायरल हुआ है, वह गुना के रुठियाई में एक सभा के दौरान का है. महेंद्र सिंह सिसोदिया नगर पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुठियाई में एक सभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'जो भी कांग्रेसी हो वह चुपचाप खिसक जाओ'. 2023 में भी बीजेपी की सरकार बन रही है और मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है. कांग्रेसियों चुपचाप खिसक जाओ'. मंत्री सिसोदिया के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मंत्री सिसोदिया के बयान को लेकर कहा कि अगर उनमें साहस है तो जयवर्धन सिंह के सामने चुनाव लड़कर जीत कर दिखाएं उन्हें उनकी हैसियत पता चल जाएगी.
-
2. मैंने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रैक्टर जैसे वाहन देखे। राजस्थान में जैसा युद्ध अभ्यास करते हुए सेनाओं के टैंक चलते हैं ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में मैंने पुल के नीचे रेत में वाहन चलते हुए देखे।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह क्यों बोले- लोहा गरम है, केवल चोट करने की जरूरत है
गोविंद सिंह बोले हमारी बात को उमा ने प्रमाणित किया: डॉक्टर गोविंद सिंह ने उमा भारती द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर किए गए ट्वीट पर कहा कि हम तो कई सालों से कह रहे हैं, लेकिन हमारी बात का विश्वास नहीं था. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हमारी बात को प्रमाणित कर दिया. अवैध खनन पूरे प्रदेश में हो रहा है. करोड़ों की लूट बिना रॉयल्टी के रेत माफिया और बीजेपी के नेता के द्वारा की जा रही है और पूरी सरकार इस पर मौन धारण किए हुए हैं. गौरतलब है कि उमा भारती ने ट्वीट कर अवैध उत्खनन को लेकर सवाल उठाए हैं. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि मुरैना के ग्राम अजनोद में अवैध खनन हो रहा है. दिल्ली से धौलपुर के कार्यक्रम में भाग लेते हुए मैं यहां से आ रही थी, पता लगा कि यहां खनन हो रहा है. पहले मुझे लगा कि वैध होगा, लेकिन बताया गया यह पूरा क्षेत्र घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यहां पूरा अवैध खनन है. यह सब बहुत भयानक और शासन के लिए चुनौती है जो मैंने देखा है. वह किसी भी शासन के होते हुए ऐसा नहीं हो सकता.
