MP Assembly Election 2023: कांग्रेस चुनाव में लाएगी दो घोषणा-पत्र, महिलाओं के लिए अलग होगा मेनिफेस्टो

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 4:09 PM IST

Congress state president Kamal Nath

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी की तैयारियां जोर-शोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस इस बार दो घोषणा पत्र लाने जा रही है. घोषणा-पत्र को लेकर समिति की पहली बैठक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ हुई. साथ ही घोषणा पत्र पूर्व पीएम इंदिराय गांधी के नाम पर प्रियदर्शनी रखा गय है.

कांग्रेस लाएगी दो घोषणा पत्र

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस इस बार दो घोषणा-पत्र लाने जा रही है. इसमें एक घोषणा-पत्र सिर्फ महिलाओं के लिए होगा. यह घोषणा-पत्र पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर प्रियदर्शनी रखा गया है. घोषणा-पत्र को लेकर समिति की पहली बैठक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ हुई. बैठक के बाद समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घोषणा-पत्र को लेकर 12 उप समितियां बनाई गई है, जो 12 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. 12 फरवरी को घोषणा-पत्र समिति की फिर से बैठक बुलाई गई है.

महिलाओं के लिए अलग घोषणा-पत्र: कांग्रेस ने तय किया है कि बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए अगल से घोषणा पत्र पेश किया जाएगा. इसमें महिलाओं को ध्यान में रखकर वादे किए जाएंगे. खासतौर से घरेलू महिलाओं को ध्यान में रखकर रसोई गैस के साथ अन्य वस्तुओं के दाम कम करने के वादे किए जाएंगे. इसके अलावा महिला सुरक्षा, महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक रूप से कम करने जैसे तमाम मुद्दे होंगे. घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महिलाओं के घोषणा पत्र को प्रियदर्शनी नाम दिया जाएगा. घोषणा पत्र में कर्जमाफी, पुरानी पेंशन और युवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण वादे शामिल किए जाएंगे.

12 उप समितियां 12 फरवरी तक सौंपेंगी रिपोर्ट: कांग्रेस ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समिति गठित की है. समिति में 12 समितियां गठित की गई है. इन उपसमितियों को अलग-अलग क्षेत्रों से जुडे मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें वित्त, पर्यटन, आबकारी, विद्युत, खनिज संपदा के लिए एनपी प्रजापति की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है. स्वास्थ्य, धार्मिक एवं धर्मस्व, शिक्षा, कौशल उन्नयन के लिए मुकेश नायक की अध्यक्षता में उप समिति बनाई गई है. आदिवासी, युवा रोजगार, खेल, विज्ञान के लिए ओमकार सिंह मरकाम की अध्यक्षता में उप समिति बनाई गई है. अनुसूचित जातियों के विकास, महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण, कला संस्कृति के लिए सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में उप समिति बनाई गई है.

12 फरवरी को बुलाई समिति की बैठक: पिछड़ा वर्ग कल्याण, कृषि, पशुपालन के लिए लाखन सिंह चादव की अध्यक्षता में उप समिति बनाई गई है. अल्प संख्यक कल्याण, सामाजिक समरसता, सामान्य निर्धन वर्ग के लिए साजिद अली की अध्यक्षता में, सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं और नगरीय निकायों के लिए तरूण भनोट की अध्यक्षता में, समग्र आर्थिक विकास, लोक निर्माण, वन, सहकारिता के लिए सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में उप कमेटी गठित की गई है. उप समितियां अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी तमाम समस्याओं को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र समिति को अपने सुझाव देगी. उप समितियां को 12 फरवरी तक अपने-अपने सुझाव देने के निर्देश दिए गए हैं. 12 फरवरी को समिति की बैठक बुलाई गई है.

Last Updated :Jan 22, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.