2 साल बाद हो रही IAS Service Meet में CM ने दी अधिकारियों की सीख, सिखाए सफल जीवन के गुर
Updated on: Jan 20, 2023, 3:38 PM IST

2 साल बाद हो रही IAS Service Meet में CM ने दी अधिकारियों की सीख, सिखाए सफल जीवन के गुर
Updated on: Jan 20, 2023, 3:38 PM IST
मध्य प्रदेश के भोपाल में 2 साल बाद आइएएस सर्विस मीट (IAS) का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन सीएम शिवराज ने किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को नसीहत भी दी, साथ ही सफल जीवन के गुण भी बताए.
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा है कि जनता के बीच पोलाइट बनकर काम करें और टीम को बांटने में राग द्वेष से काम ना करें, योग्यता के आधार पर ही टीम के बीच काम का बंटवारा किया जाए. मुख्यमंत्री ने आईएएस अधिकारियों को सफल जीवन का मंत्र भी बताया मुख्यमंत्री ने कहा कि, "मन प्रसन्न रखें, शरीर स्वस्थ रखें और परिवार में माहौल अच्छा बनाए रखें. परिवार को पर्याप्त समय दें, क्योंकि परिवार की भरपाई आपकी मौजूदगी ही पूरी कर पाती है. परिवार में स्नेह का बंधन कमजोर ना होने दें, आपके आत्मीय जन प्रसन्न होंगे तो उसका असर आपके काम पर भी दिखाई देगा, आप दुगनी ऊर्जा के साथ काम करेंगे."
मुख्यमंत्री ने आईएएस अधिकारियों को दी सीख:
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीख देते हुए कहा कि हमेशा पारदर्शिता बनाए रखें और अपनी तकनीकी समझ को बढ़ाते रहें. काम की बेहतरी के लिए यह दोनों बहुत जरूरी है.
- इनोवेटिव बनी रहे बिना इनोवेटिव हुए इस सर्विस में बेहतर काम नहीं किया जा सकता.
- प्रोएक्टिव और पोलाइट बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अन्यथा ना लें लेकिन अलग-अलग वर्ग का अपना एक अलग स्वभाव बन जाता है. अच्छा है आईएएस हो या आईपीएस हमेशा पोलाइट बने रहे सामान्य रहकर लोगों की भलाई के लिए काम करते रहें, साथ ही हमेशा आगे बढ़कर काम करें.
- ऊर्जावान और संवेदनशीलता बनाए रखें. आप भरपूर ऊर्जा के साथ काम करेंगे तो उसका असर आपकी नीचे तक की टीम पर साफ दिखाई देगा, लेकिन काम के साथ संवेदनशीलता ना भूलें.
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम, नागरिकों ने शहर विकास का रोडमैप बताया
-
आज आईएएस मीट प्रारंभ हुई है। दिन-रात काम करने के बाद कुछ पल ऐसे निकलने चाहिए जब रूटीन के अलावा खेल सहित अन्य गतिविधियां करें। यह पुनः कार्य करने की ऊर्जा उत्पन्न करता है। इस मीट में वैचारिक विषयों पर भी मंथन होगा। यह #TeamMP है जो मिलकर काम करती है। https://t.co/nOHkQlS9gW
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 20, 2023
अपने दोनों बेटों को सीएम ने पढ़ाई गीता: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "कई बार काम के बीच अपने लिए समय नहीं निकल पाता, लेकिन कुछ चीजों को कभी नहीं भूलना चाहिए, हमेशा प्रसन्न रखें शरीर स्वस्थ रखें और परिवार का माहौल अच्छा बनाए रखें. सर्विस के दौरान कई बार इन चीजों को भूल जाते हैं, लेकिन बच्चों को पर्याप्त समय दें उनकी पढ़ाई का पूरा ध्यान रखें, परिवार की भरपाई आपकी मौजूदगी ही पूरी कर पाती है. मुझे याद ही नहीं है कि मेरा बचपन कब निकल गया, युवावस्था की जो मस्ती होती थी वह मैंने अनुभव ही नहीं कीं. युवावस्था में कदम रखने के साथ ही पार्टी के काम में जुट गया, लेकिन आज भी भरपूर व्यवस्था व्यस्तता के बावजूद अपने बच्चों को मैंने पूरा समय दिया है. मैंने अपने दोनों बेटों को गीता की पूरे 18 अध्याय पढ़ाए हैं, आप भी बच्चों के लिए समय निकालें. परिवार की भरपाई आपकी मौजूदगी ही कर सकती है, स्नेह का बंधन कमजोर नहीं होना चाहिए. कई बार में कई परिवारों में देखता हूं कि उनके परिवार पर तनाव होता है, ऐसा नहीं होना चाहिए. आप प्रसन्न होंगे तो आपक आत्मीय जन प्रसन्न होंगे और इसका असर आपके काम पर दिखाई देगा, ऐसा माहौल आपकी ऊर्जा को कई गुना बढ़ा देगा. सुबह योग और एक्सरसाइज के लिए जरूर समय निकालें."
CM ने दी नसीहत, फील्ड में जाएं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईएएस अधिकारियों को नसीहत दी कि, "फील्ड में बैठे अधिकारी हो या मंत्रालय में बैठे अधिकारी, क्षेत्र का दौरा जरूर करें. कई बार मंत्रालय में बैठकर चर्चा करता हूं तो सब अच्छा ही अच्छा बताते हैं, लेकिन जब फील्ड पर पहुंचे तो गड़बड़ी दिखाई देती है." मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि, "एसीएस एसएन मिश्रा जी कहां है... पिछले दिनों मंत्रालय में बैठक के बाद जब बांधों का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां गड़बड़ी भी देखने को मिली. हालांकि मिश्रा जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं." कोविड काल के दौरान टीम मध्य प्रदेश द्वारा किए गए कामों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, "बात चाहे कोविड का हो या बीमारू राज्य से मध्य प्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा करने की हो, टीम मध्य प्रदेश ने बहुत बेहतर काम किया है और इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं."
