एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 7:05 PM IST

Top ten news till 7 pm

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

कल भारत बंद! MP के ग्वालियर-चंबल अंचल में सुरक्षा के विशेष इंतजाम, जानिए क्या रहेगा बंद, क्या रहेगा खुला

संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया है. मध्य प्रदेश में भी इसका असर दिखने की आशंका के चलते प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.

माफिया के खिलाफ एक्शन में शिवराज सरकार, 2 करोड़ के बंगले पर चला बुल्डोजर

प्रदेश (MP) में माफिया और अपराधियों के खिलाफ शिवराज सरकार (Shivraj govt) लगातार एक्शन मोड में है. इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कुख्यात माफिया टिंकू सोनकर पर बड़ी कार्रवाई की है.

बुलबुल के सपनों को मिली उड़ान: बनीं देश की पहली मूक बधिर नर्स, राष्ट्रपति और पीएम से हो चुकी हैं सम्मानित

इंदौर के आनंद बधिर संस्थान की एक मूक बधिर (Deaf mute) युवती नर्सिंग की परीक्षा पास करके नर्स बन गई है. देश में पहला मामला है जब मूक बधिर युवती नर्स बनी है. इसकी जानकारी लगते ही इंदौर DIG मनीष कपूरिया (DIG Manish Karpuria) ने नर्स का सम्मान किया.

एमपी में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 16 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

एमपी (MP में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 16 नए मामले दर्ज किए गये हैं, जिनमें सबसे अधिक 10 मामले इंदौर से हैं. इसके अलावा 3 भोपाल और अनुपपूर, बड़वानी और ग्वालियर से एक-एक पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.

1 अक्टूबर से खुलेंगे सभी नेशनल पार्क: 12 अक्टूबर तक बुकिंग फुल, जानें बुकिंग, ट्रैवल, स्टे, खर्च से लेकर सभी जानकारी

एक अक्टूबर से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. तीन नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल भी हो चुकी हैं. यदि आप घुमने की योजना बना रहे है, तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ लें.

पीएम केयर फंड के नाम पर हुआ अरबों का घोटाला, ईटीवी भारत को दिए खास इंटरव्यू में सज्जन वर्मा ने बताया आगे का प्लान

सज्जन सिंह वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में पीएम केयर फंड के साथ ही मप्र में होने वाले उपचुनाव, खंडवा लोकसीट से अरुण यादव की दावेदारी और मप्र में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर बेबाक तरीके से अपने विचार रखे.

ऐसे होगा भ्रष्टाचार मुक्त एमपी! 500 रुपये की रिश्वत के लिए बिक रहे अफसर, कमीशनखोरों ने घूस का बना रखा मैन्यू कार्ड

मध्य प्रदेश में रिश्वत का बोलबाला है. कोई भी विभाग हो वहां बिना रिश्वत के सरकारी काम होता ही नहीं है. आलम यह है कि रिश्वत में पुलिस कर्मचारियों ने केले तक लिए हैं. रिश्वत लेने के अंदाज भी अलग-अलग है. खबर में कुछ लिंक साझा किए हैं. जिनमें मध्य प्रदेश पुलिस और अन्य विभाग के रिश्वत लेने के वीडियो हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं.

UPSC सेकंड रैंकर जागृति ने पढ़ाई और घर के काम को ऐसे किया मैनेज, दिया सफलता का मंत्र

मध्य प्रदेश (MP) की बिटिया जागृति (jagriti awasthi) ने यूपीएससी (UPSC) में दूसरा स्थान (2nd Rank) प्राप्त किया है. जागृति के लिए कैसा रहा ये सफर, यूपीएसी की तैयारी में जागृति को कितना समय लगा. कितने घंटे पढ़ाई करती थीं जागृति. किस वैकल्पिक विषय में पास की परीक्षा, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें ये खास इंटरव्यू.

सम्राट मिहिर भोज की जाति पर विवाद: गुर्जर युवकों ने प्रशासनिक अमले पर किया पथराव, रात 2 बजे हुई शांतिवार्ता

सम्राट मिहिर भोज (Emperor Mihir Bhoj) की जाति पर शुरू हुए विवाद में हाईकोर्ट (High Court) ने प्रतिमा की शिला पट्टिका ढंकने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेश पर पट्टिका ढंकने गए अधिकारियों पर गुर्जर समाज के युवकों ने पथराव (Youths of Gurjar Community Pelted Stones) कर दिया. पथराव में एएसपी राजेश दंडोतिया घायल (ASP Rajesh Dandotia Injured) भी हो गए. रात दो बजे प्रशासन और गुर्जर समाज की हुई शांतिवार्ता.

अक्टूबर में 21 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देख लें ये सूची

अक्टूबर महीने में त्योहारों की वजह से कई दिनों तक बैंक तक बंद रहेंगे. ऐसे में आपको ये सूची देखनी जरूरी है कि बैंक बंद रहने वाले शहरों में आपका भी शहर है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.