एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:00 PM IST

top ten news till 3 pm

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियानः एमपी में 86% लोग हुए Vaccinate, सीएम बोले- खतरा अभी टला नहीं, वैक्सीन लगवाएं

मध्यप्रदेश में महा वैक्सीनेशन का एक और चरण जारी है. इसका नाम 'कोई भी ना छूटे' दिया गया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति पहला डोज लगने से न छूटे, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तमाम तैयारी पहले से ही कर ली थी.

देश के हर नागरिक को मिलेगा डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य अभियान) की शुरुआत की. इस डिजिटल मिशन के तहत लोगों को डिजिटल स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा जिसमें उनका स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज होगा.

सम्राट मिहिर भोज की जाति पर जंग! साक्ष्य जुटाने के लिए हाई कोर्ट के आदेश पर बनी कमेटी

एमपी के ग्वालियर-चंबल इलाके में सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर गहराए विवाद पर उच्च न्यायालय ग्वालियर की खंडपीठ के आदेश पर संभागायुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है. आम जनों से सम्राट मिहिर भोज की जाति के संदर्भ में 4 अक्टूबर तक साक्ष्य मांगेगी.

भारत बंद पर ग्वालियर में बवाल, बीजेपी कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोगों में जमकर हुई हाथापाई

किसानों (Farmers) ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों (three farm laws) के विरोध में ग्वालियर बंद (Bharat band) का आह्वान किया है. इसी कड़ी में किसान संगठन (farmers organization) और कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के कार्यकर्ताओं ने बाजार में ट्रैक्टर रैली ((tractor rally) निकाली. बंद को लेकर बाजार में एक जगह बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता और किसान संगठन के लोग आपस में भिड़ गए.

MP में एससी-एसटी हाॅस्टल्स की 50000 सीटें अब भी खाली, एडमिशन से कतरा रहे स्टूडेंट्स

मध्यप्रदेश में एससी-एसटी छात्रों के लिए संचालित छात्रावास की करीब 50 हजार सीटें अब भी खाली हैं, कोरोना महामारी पर कुछ नियंत्रण के बाद छात्रावासों को खोल दिया गया है, जबकि छात्र दाखिला लेने से कतरा रहे हैं, यही वजह है कि 50000 सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं.

फ्री में चाहिए माननीयों को फ्लैट! एजेंसी को बना दिया कर्जदार, 50 का आवंटन निरस्त

मध्य प्रदेश के माननीयों (Current and former legislators) को राजधानी (Bhopal) में आवास (Apartments) उपलब्ध कराने के लिए बनाए गए टाॅवर में करीब 150 ने बुकिंग करा ली, लेकिन सालों बाद भी 50 माननीयों ने इसकी किस्त (installment) जमा नहीं की. अब जाकर आवास संघ ने ऐसे सभी पूर्व और वर्तमान विधायकों के आवंटन को निरस्त कर उनकी आवंटन राशि लौटा दी है.

Bar पर चला निगम का बुल्डोजर, जहरीली शराब परोसने में आया था नाम

इंदौर में सोमवार को नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सपना बीयर बार को ध्वस्त कर दिया है. इस बीयर बार का नाम जहरीली शराब परोसने को लेकर भी सामने आया था. इसके अलावा यहां एक बार गैंगवार भी हुआ था.

जबलपुर मेडिकल कॉलेज के नाम नया कीर्तिमान, पहली बार हुआ किडनी का सफल ट्रांसप्लांट

शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical college) में पहली बार किडनी (Kidney) का सफल ट्रांसप्लांट (Transplant) किया गया है. इस ऐतिहासिक दिन के लिए विभाग बीते कई दिनों से तैयारी कर रहा था. आखिर में वो दिन आ गया जब डॉक्टरों ने इस कार्य में कीर्तिमान हालिस कर लिया.

रास्ते से निकलने के विवाद पर बदमाशों ने महिलाओं को पीटा, देखें VIDEO

रीवा के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछरहटा गांव से सोमवार को महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद को लेकर आए दिन महिला के परिवारजनों के साथ बदमाशों की झड़प होती है. आज बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर पहुंचे अभिनेता रवि किशन, कहा- हेडलाइन में बने रहना चाहते हैं दिग्विजय सिंह

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और सांसद रवि किशन (Actor Ravi Kishan) फिल्म शूटिंग के लिए सीहोर आए हुए हैं. यहां देर रात उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन्हें हेडलाइन में बने रहने का शौक है. वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सभी नए मंत्रियों को हृदय से बधाई देता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.