Khelo India Youth Games: इस बार नए खेल होंगे शामिल, MP बनेगा जीत का उम्मीदवार
Published: Jan 18, 2023, 7:15 AM


Khelo India Youth Games: इस बार नए खेल होंगे शामिल, MP बनेगा जीत का उम्मीदवार
Published: Jan 18, 2023, 7:15 AM
खेलो इंडिया में पहली बार कुछ नए खेल शामिल हुए हैं, इन खेलों के माध्यम से युवा पानी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. अब सलालम, सैलिंग, कयाकिंग कैनोइंग में मध्य प्रदेश जीत का उम्मीदवार बनेगा. (Khelo India Youth Games)
भोपाल। खेलो इंडिया यूथ में इस साल पहली बार वाटर स्पोर्ट्स के नए खेलों को शामिल किया गया है, इन खेलों के माध्यम से युवा पानी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इन 27 खेलो में पहली बार वाटर स्पोर्ट्स को इन खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें सलालम, कयाकिंग कैनोइंग और सेलिंग शामिल है. आइए आपको भी बताते हैं यह कौन कौन से खेल है.
अपने खेल कौशल का हुनर दिखाएंगे खिलाड़ी: दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर खेल विभाग की वाटर स्पोर्ट्स अकादमी है, इस अकादमी में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाता है और यह टूर्नामेंट भी इसी बड़े तालाब पर स्थित अकादमी में होगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कुल 27 खेलों में खिलाड़ी अपने खेल कौशल का हुनर दिखाएंगे, जिसमें लॉन टेनिस, हॉकी, मार्शल आर्ट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, घुड़सवारी, शूटिंग के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स के खेल भी होंगे. जबकि महेश्वर में सलालम की प्रतियोगिताएं होंगी, जहां नर्मदा सहस्त्रधारा में खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
क्या होता है कयाकिंग कैनोइंग: कयाकिंग कैनोइंग एक बोट के माध्यम से पानी के बीच में चप्पू चलाते हुए प्रतियोगिता होती है. इसमें सामान्य बोट की तरह ही एक बोट होती है, जिसमें खिलाड़ी कैनोइंग में घुटने के बल बैठा होता है और चप्पू को चलाता है. जबकि कयाकिंग में पैर आगे की ओर होते हैं और चप्पू चलाकर लहरों के बीच से होते हुआ जीत हासिल करनी होती है.
MP Khelo India की टॉर्च, मैस्कॉट की लॉन्चिंग, थीम सॉन्ग पर थिरके CM शिवराज
क्या होता है सलालम: सलालम में भी सिंगल बोट पर खिलाड़ी होता है,लेकिन इसमें उसे नदी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है और लहरों के साथ कम समय सीमा में बने अपने अचीवमेंट्स को पाना होता है. जो जितने कम समय में टारगेट को पूरा करता है, वह विजेता होता है. (Khelo India Youth Games) यह प्रतियोगिता महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा में होगी, जिसमें पानी के बहाव में समय के निर्धारण से ही विजेता को चुना जाता है.
क्या होता है सेलिंग: मुख्य रूप से समुद्र और लहरों के बीच में खेला जाने वाला खेल है, जिसमें बोट के ऊपर एक पर्दे नुमा कपड़ा होता है जिसको लहरों पर उठती हवाओं के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है और उसी के हिसाब से आगे बढ़ते हुए खिलाड़ी जीत हासिल करता है.
एमपी के खिलाड़ी करेंगे गौरवान्वित: खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बीएल यादव के अनुसार "वाटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है, इसमें मध्यप्रदेश के खाते में राष्ट्रीय स्तर पर तो पदक हैं ही, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक मध्यप्रदेश के नाम है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में भी मध्यप्रदेश के खिलाड़ी वाटर स्पोर्ट्स में पदक हासिल करेंगे."
5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम: 30 जनवरी से मध्यप्रदेश में यूथ गेम खेलो इंडिया का आयोजन होने जा रहा है, 11 फरवरी तक चलने वाले इस इन गेम्स में देशभर से अंडर-18 के युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पाँचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 मध्यप्रदेश के आठ शहरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंडला, बालाघाट और खरगोन आयोजित किया जाएगा. भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में 30 जनवरी 2023 को रंगारंग उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, कुल 27 खेलों में देश भर के 5000 से अधिक एथलीट अपने प्रतिभा का परिचय देगें.
