MP Assembly Session गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - विधानसभा में विपक्ष का रवैया शर्मनाक, चर्चा से क्यों भागते हैं कांग्रेस विधायक

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Sep 15, 2022, 11:58 AM IST

MP Assembly Monsoon Session

गृह व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा सभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काफी शर्मनाक व्यवहार देखा गया. यह बहुत निंदनीय है. कांग्रेस विधायक सत्र के दौरान अभिभाषण सुनने को तैयार नहीं हैं. अभिभाषण सुन लेते, उसके बाद उस पर चर्चा करते. कांग्रेस विधायक चर्चा करने से भागते क्यों हैं, समझ में नहीं आता. मैं पिछले 3 सालों से देख रहा हूं विधानसभा में विपक्ष चर्चा से भागता है. MP Assembly Monsoon Session, Home Minister Narottam Mishra said, Opposition Attitude shameful, Congress MLAs dont want discussion, Narottam Mishra taunts Rahul

भोपाल। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस विधायक पहले मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन लेते और फिर यदि चर्चा करनी है तो करते. कोई और कुछ कहना चाहता तो हम सुनते, 139 पर चर्चा करनी है या स्थगन पर चर्चा करनी है, की जा सकती थी. पर मौका मिलते ही विधानसभा में हो-हल्ला करने लगते हैं. चर्चा करने के लिए जो फ्लोर मिला है, उस पर चर्चा नहीं करते. विधानसभा में चर्चा करने की बजाय रोड पर जाकर चर्चा करते हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले विधानसभा में विपक्ष का रवैया शर्मनाक

राहुल गांधी की यात्रा के रुझान आने लगे हैं : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी यात्रा के रुझान आने लगे हैं. कल ही गोवा में आठ विधायक छोड़कर चले गए. इससे पहले गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़कर चले गए. उनकी यात्रा का हाल शोले पिक्चर की तरह हो गया है. आधा इधर जाओ, आधे उधर जाओ, बाकी मेरे पीछे आओ. राजधानी भोपाल के बिल्ला बॉन्ग स्कूल मे काफी संख्या में अभिभावक पहुंच रहे हैं और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यदि स्कूल प्रबंधन दोषी पाया जाएगा तो अवश्य कार्रवाई होगी. आज उन्हें बुलाया भी गया है और जांच के लिए टीम भी स्कूल पहुंच रही है.

कांग्रेस झूठी घोषणाएं करती है : 17 सितंबर को को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस पूरे देश में बेरोजगारी दिवस मनाने की तैयारी में है. इस पर कहा कि ये वे लोग हैं जिन्होंने लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने को कहा था. एक को भी मिला हो तो बताओ. किस मुंह से यह इस तरह का आयोजन कर रहे हैं. दरअसल यह पचा नहीं पा रहे हैं कि कहां मोदी और कहां राहुल. कांग्रसे ने मध्य प्रदेश के किसानों को डिफाल्टर बना दिया और अभी भी इसी तरह की बातें कर रहे हैं. घोषणा कर रहे हैं कर्ज माफी की. काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है बार-बार नहीं.

MP Assembly Monsoon Session: पोषण आहार पर कांग्रेस ने सदन में किया जमकर हंगामा, शिवराज पेश करते रहे सफाई

पंजाब के मुख्यमंत्री पर तंज : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि बीएमडब्ल्यू की नई फैक्ट्री हमारे यहां लगने वाली है, जबकि बीएमडब्ल्यू ने इस तरह का कोई आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह मस्करी के मूड में रहते हैं और मस्करी में ही कह दिया होगा. अब पंजाब के मुख्यमंत्री वो हैं. इसलिए वहां कोई फैक्ट्री या कोई बड़ा ब्रांड अपनी नई फैक्ट्री नहीं डालेगा.

Last Updated :Sep 15, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.