CM शिवराज ने 12वीं में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले 91 हजार छात्रों को फ्री लैपटाप के लिए राशि वितरित की

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 3:42 PM IST

CM Shivraj distribute laptops

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chauhan) ने मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले करीब 91 हजार छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटे (CM Shivraj distribute laptops). इसके लिए सीएम ने हरेक स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपए दिए. इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अब मामा आ गया है, चिंता मत करना. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में प्रतिभाशाली छात्रों को इस राशि का वितरण किया गया. छात्र- छात्राओं को शिवराज सिंह ने कहा कि सवा साल तक दूसरी सरकार थी. इसके चलते उन्हें लैपटॉप नहीं मिले. उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी थीं. (CM Shivraj distribute laptops) (Laptops 91 thousand students) (Students got 75 percent in 12th) (Advice not to drugs)

भोपाल। लैपटॉप के लिए राशि वितरण समारोह में सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स से कहा कि अब आपका मामा आ गया है. अब बच्चों को धन की कमी नहीं आएगी. उन्हें हर साल लैपटॉप मिलते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से कहा कि बच्चों पर दवाब न डालें. उन्हें जो सोचना है, करना है, करने दो. साथ ही अपील की कि लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें. सरकार हरसंभव मदद करेगी. यह एक पड़ाव है, मंजिल आगे है, हम चाहे जो कर सकते है. जी जान से मेहनत करो. सहयोग करें. बच्चों के सपने को उड़ान देंं.

कॉलेज की फीस मामा भरेगा : सीएम शिवराज ने कहा कि जब मैं अपने भांजे भांजियों के बीच होता हू तो सबसे ज़्यादा ख़ुश होता हूँ. उन्होंने बच्चों से कहा कि कॉलेज की फीस की चिंता मत करना. बस लगन के साथ कड़ी मेहनत करना. सभी तकनीकी पढ़ाई की फीस मामा भरेगा. प्राइवट हो या सरकारी कॉलेज फ़ीस मामा भरेंगे. मेधावी छात्र योजना के तहत फीस दी जाएगी. बच्चों के माता पिता से कहता हूँ कि बच्चों को आगे बढ़ने दो. तड़प चाहिए पढ़ने के लिए. लक्ष्य से हमारा ध्यान भटकना नहीं चाहिए. जीवन बहुत क़ीमती है, इसे व्यर्थ नहीं गँवाना है. अच्छे संस्कारी होना बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. माताएं, बहनें और बेटियों की ज़िंदगी भर इज़्ज़त करना है.

CM शिवराज ने बुदनी में 26 औद्योगिक क्लस्टर का लोकार्पण किया, यहां निवेश होंगे 5521 करोड़ रुपए

नशा नहीं करने की नसीहत : सीएम शिवराज सिंह ने बच्चों से कहा कि ज़िंदगी में कभी नशे को हाथ मत लगाना. ड्रग्स की आदत मत लगाना. भोले- भाले बच्चों को फँसा दिया जाता है. मैं वचन देता हूँ जितने भी गुंडे बदमाश हैं. मामा का बुल्डोज़र चलेगा और उन्हें साफ़ कर दिया जाएगा. (CM Shivraj distribute laptops) (Laptops 91 thousand students) (Students got 75 percent in 12th) (Advice not to drugs)

Last Updated :Sep 30, 2022, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.