Bhopal Crime News महिला को घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने किया रेप, जान से मारने की धमकी दी

Bhopal Crime News महिला को घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने किया रेप, जान से मारने की धमकी दी
राजधानी भोपाल के सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित एक बस्ती में महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है. पीड़िता ने शनिवार को पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आरोपी पर रेप और घर में घुसने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.
भोपाल। राजधानी भोपाल के देहात थाने के थाना सुखी सेवनिया के थाना प्रभारी बीएस सेंगर ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक बस्ती में 35 साल की महिला पति और बच्चों के साथ रहती है. वह गृहिणी है, जबकि उसका पति मजदूरी करता है. शुक्रवार रात को पीड़िता का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. घर में पीड़िता और उसके बच्चे थे. रात में बच्चे सो गए तो पड़ोस में रहने वाला आरोपी विनोद बंजारा उसके घर में घुस आया. पड़ोस में रहने के नाते परिवार से उसका 4 से 5 साल पुराना व्यवहार है.
रेप के बाद जान से मारने की धमकी : आरोपी विनोद बंजारा प्लास्टिक के बर्तनों को बेचने का काम करता है. उसने घर में घुसकर महिला को बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद वारदात के संबंध में किसी को भी बताने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो गया. शनिवार को पीड़िता ने पति के लौटने पर मामले की जानकारी दी. महिला अपने पति को लेकर थाने में पहुंची और प्रकरण दर्ज कराया. शिकायत में महिला ने बताया है कि विनोद बंजारा शुरू से ही उस पर गलत निगाह रखता था. उसका पति मजदूरी करता है और उसके बच्चे बहुत छोटे हैं. इसलिए उसने कभी भी इस बात को लेकर परिवार में नहीं बताया. क्योंकि बताने पर कोई झगड़े की स्थिति निर्मित हो सकती थी.
झगड़ालू प्रवृत्ति का है आरोपी : महिला ने शिकायत में कहा है कि वह शुरू से ही जानती थी कि आरोपी विनोद बंजारा एक झगड़ालू प्रवृत्ति का इंसान है. वह किसी वक्त किसी भी हद तक लड़ने झगड़ने के लिए तैयार रहता है. वारदात वाली रात भी वह उसके बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता था. इसलिए उसने उस समय चाहकर भी उसका विरोध नहीं किया. इससे पहले भी उसने कई बार छेड़छाड़ करने का प्रयास किया लेकिन वह चुप रही. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
