Bhopal BJP Mobile: मोबाइल से परेशान भाजपा, बैठकों में ले जाने पर रोक, क्या अब एमपी में लगेगा बैन?
Updated on: Jan 19, 2023, 11:01 PM IST

Bhopal BJP Mobile: मोबाइल से परेशान भाजपा, बैठकों में ले जाने पर रोक, क्या अब एमपी में लगेगा बैन?
Updated on: Jan 19, 2023, 11:01 PM IST
भारतीय जनता पार्टी शोसल मीडिया पर लीक हो रहे वीडियो और ऑडियो क्लिप को लेकर अब बहुत सतर्क हो गई है. इसीलिए उसने अपने यहां राष्ट्रीय स्तर की बड़ी बैठकों में मोबाइल फोन अंदर ले जाने पर रोक लगा दी है. एमपी भाजपा के प्रभारी वीडी शर्मा की माने तो उनका कहना है पीएम मोदी चाहते हैं कि बैठक में भाग लेने वालों का सारा ध्यान वक्ता पर रहे वह इधर-उधर न भटके. वैसे वीडियो क्लिप लीक होने से भी परेशानी बढ़ती ही है.
भोपाल। वायरल हो रहे वीडियो और सोशल मीडिया का डर बीजेपी को भी सताने लगा है. इसी वजह से बीजेपी की राष्ट्रीय बैठकों में मोबाइल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी में इतना अनुशासन है कि अब तो बैठकों में मोबाइल भी बंद है. आप अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकते. आपको बैठक में बुलाया गया है तो आप अपना मोबाइल साइलेंट या फिर बंद करके भी नहीं ले जा सकते.आपको अपना मोबाइल बाहर रखकर ही अंदर जाना होगा.
बैठकों में क्यों मोबाइल किया गया बैनः बैठकों में किसने क्या कहा औऱ किसके लिए कहा, इस तरह की बातें अक्सर लीक होती रही हैं. मोबाइल युग में तो बैठकों में दिए गए बयान भी वायरल होने लगे. इन्ही सब कारणों से बीजेपी ने फैसला लिया कि बैठकों में शामिल नेताओं के मोबाइल बाहर रखे जाएं. दूसरा कई बार देखने में आया कि नेता मंच से कुछ बोल रहा है, लेकिेन सुनने वाले उसे नहीं बल्कि मोबाइल पर ज्यादा वयस्त हैं. इस तरह से वीडियो मीडिया की सुर्खियां बनते हैं. शायद इन्हीं सब को देखते हुए बीजेपी ने ये फैसला लिया कि अब बैठकों में मोबाइल पर पूरी तरह से बैन रहेगा.
MP Assembly Election 2023: वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले-झूठ की बुनियाद पर खड़ी हुई पार्टी
मोदी चाहते हैं ध्यान न भटकेः प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि बैठक में क्या बोला गया है और क्या काम दिया गया. पदाधिकारी इस बात पर फोकस करें और ये तभी संभव होगा जब आपका ध्यान वक्ता पर रहेगा. वीडी कहते हैं कि राष्ट्रीय नेतृत्व चाहता है कि नेता का ध्यान कहीं न भटके. इसलिए अब बैठकों में मोबाइल पूरी तरह से बैन है.बीजेपी की पिछली दो बैठकों में मोबाइलों को बाहर रखवा दिया गया.पार्टी के एक नेता, जिन्होंने शुरुआत में ही मीडिया से ऑफ द रिकार्ड बात नहीं करने के लिए नेताओं को कहा था. दरअसल बीजेपी क्लिपों के लीक होने से परेशान हैं, इसके बाद ये तय हुआ कि पार्टी की बड़ी बैठकों में मोबाइल पूरी तरह से बैन रहेगा .
क्या एमपी की बैठकों में मोबाइल बैन होगाः बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अनुशासन के तहत बैठकों में मोबाइल बैन कर दिया है.अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या मध्यप्रदेश बीजेपी की बैठकों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया जा सकेगा? क्या पार्टी यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को कड़े अनुशासन का पालन करा पाएगी. ये देखना दिलचस्प होगा. यहां पर सवाल है कि पार्टी में कई दिग्गज हैं और कई छत्रप हैं. ऐसे में सवाल यह उठता अब कौन इस फार्मूले को आगे बढाएगा. दरअसल हैदराबाद सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसी वजह से पार्टी मीटिंग की गोपनीयता को लेकर काफी सतर्क है.पार्टी नहीं चाहती कि संगठन की प्लानिंग और चर्चा की प्राइवेसी लीक हो. मप्र में भी सीएम शिवराज सभाओं से नेताओं को आगाह कर चुके हैं कि संभल कर बोले-आपकी बातें मोबाइल में कैद हो रही हैं. सीएम शिवराज सिंह भी कई बार बैठकों में अपने मंत्री, विधायकों और नेताओ को कह चुके हैंं कि आप जो भी बोलें सोच समझकर बोले क्योंकि आजकल मोबाइल का जमाना है और हर एक के पास मोबाइल हैं. ऐसे में आप ऐसा कुछ न बोले जो विवादों का कारण बने, लिहाजा सोशल मीडिया के युग में मोबाइल वालों से सावधान रहें.
