Bhopal समाधि स्थल पर तोड़फोड़ से गुस्साए राष्ट्रीय गोस्वामी युवा फोर्स ने दिया धरना
Published: Nov 22, 2022, 2:26 PM


Bhopal समाधि स्थल पर तोड़फोड़ से गुस्साए राष्ट्रीय गोस्वामी युवा फोर्स ने दिया धरना
Published: Nov 22, 2022, 2:26 PM

राष्ट्रीय गोस्वामी युवा फोर्स द्वारा महंत प्रकाश पुरी महाराज के सानिध्य में भोपाल के खजूरी सड़क जाम और थाने पर पर प्रदर्शन किया गया. आंदोलनकारी तब तक नहीं उठे जब तक तहसीलदार द्वारा लिखित अश्वासन नहीं दिया गया. समाधि स्थल पर तोड़फोड़ से गोस्वामी समाज में खासी नाराजगी है. तहसीलदार ने दो दिन में समाधि हेतु जमीन आवंटन का अश्वासन दिया है.
भोपाल। गोस्वामी समाज के पास महंत की पदवी होने के बाद भी आज भी समाज में एक वर्ग को अपने अंतिम संस्कार के लिए गांव में भूमि उपलब्ध नही हैं. तोड़फोड़ कर भावनाएं आहत की जा रही हैं और प्रशासन 6 महीने से मूकदर्शक मात्र बना बैठा रहा. इसके चलते महंत प्रकाश पुरी गोस्वामी के नेतृत्व में गोस्वामी समाज युवा फोर्स के कार्यकर्ता एवं रहवासियों द्वारा खजूरी सड़क से थाने पर पहुंचकर धरना दिया गया.
समाज ने दो मांगें उठाईं : समाज ने मांग की है कि इस विवाद को हमेशा के लिए तभी खत्म किया जा सकता है. शासन तुरंत 2 एकड़ समाधि स्थल की भूमि आवंटित कर दे. जब समाज के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती थी तो उस दिन समाधि देने पर पड़ोसी ओमप्रकाश चौकसे विवाद किया करता था और धमकाता था. जबकि वो भूमि शासकीय थी, जो पंचायत द्वारा समाज के लिए 30 सालों से प्रस्तावित है. आंदोलन में दो मांगें प्रमुखता से रहीं. एक तो समाज के समाधि स्थल पर तोड़फोड़ करने वाले उक्त असामाजिक तत्वों को चिह्नित कार्रवाई की जाए और मध्य प्रदेश सरकार भी राजस्थान सरकार की तरह ही गोस्वामी समाज के लिए सभी जगह चिह्नित कर समाधि स्थल उपलब्ध कराए.
