महू सैन्य क्षेत्र में कोरोना से राहत! 43 जवान मिलिट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट, MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 पार

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 8:03 AM IST

corona updates

महू सैन्य क्षेत्र ( mhow military Area) में पॉजिटिव मरीजों (positive case) में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को जिले में दो पॉजिटिव मिले थे जिनमें से एक महू सैन्य क्षेत्र से था, जबकि रविवार को जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. वहीं शहरी क्षेत्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है. प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना कोरोना के कुल 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच महू (mhow) से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां सैन्य क्षेत्र (military field) में पॉजिटिव मरीजों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार को जिले में दो पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से एक महू सैन्य क्षेत्र से था, जबकि रविवार को जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. ऐसे में अब सैन्य क्षेत्र के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है. सेना के 43 संक्रमितों का मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital) में उपचार जारी है. वहीं शहरी क्षेत्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 55 है, जबकि प्रदेश में सक्रिया मामलों की संख्या 116 है.


सैन्य क्षेत्र में आवागन पर प्रतिबंध
बता दें कि सैन्य क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों (corona positive case) के मिलने के बाद यहां स्थित आर्मी कॉलेज के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने तक यहां आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, मरीजों के ठीक होने में कितना समय लगेगा, इस संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं है, संभवता: 10 से 15 दिन का समय लग सकता है. दरअसल, पूर्व सैन्य क्षेत्र में सबसे पहले 5, कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से सैन्य प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया, जिसके बाद जांच करने पर 30 और बीते शुक्रवार को 7 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जोकि ए (A) सिम्टोमैटिक हैं.


सेना के कुल 43 जवान कोरोना पॉजिटिव
राहत की बात ये है कि महू में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की फिलहाल, कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ट्रैनी सैन्य अधिकारी सहित कुल 115 का स्टाफ हायर कमांड की ट्रेनिंग लेने राजस्थान, गोवा आदि राज्यों में गया था. जवानों के लौटने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया, तो कुल जवानों में से 5 पॉजिटिव पाए गए.सेना के 5 जवान पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिना किसी देरी के सभी जवानों के सैंपल लिए गए, तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 तक पहुंच गई.

एमपी में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में 16 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले
प्रदेश में बीते रविवार को कोरोना कोरोना के कुल 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें भोपाल से 3, इंदौर और अनूपपुर से 2, जबकि झाबुआ, राजगढ़ और उमरिया से एक-एक नए मामले दर्ज किए गये हैं. इस प्रकार प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9 नए मामले रिपोर्ट किए गये हैं.


एमपी में कोरोना के 116 एक्टिव मामले
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ पॉजीटिविटि रेट 0.01 प्रतिशत है. रविवार को प्रदेश में 10 नए रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. इसके अलावा रविवार को 65437 जांचे की गई हैं. वहीं एमपी में वर्तमान में कोरोना के 116 एक्टिव मामले हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 10518 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है

Last Updated :Sep 27, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.