एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 2:56 PM IST

mp news

एक क्लिक पर जानें मध्य प्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

PM Modi Bhopal Tour Special Report: प्रज्ञा ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी से क्या मिलेगा आशीर्वाद ?

मध्य प्रदेश में प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कैरियर कुछ करवट लेता नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम करने की उनकी मांग को रेलवे मांग सकता है. इस रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण कर सकते हैं.

T20 World Cup 2021: 7 नवंबर को होगा भारत के भाग्य का फैसला, जानिए टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

भारत ICC के T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नामीबिया से भिड़ेगा. इसके लिए उसे हर हाल में नामीबिया को बड़े स्कोर से हराना होगा. टीम इंडिया को नेट रनरेट की लड़ाई में जीतना ही होगा. हांलाकि फिलहाल ये मैच भारत के पक्ष में दिखा रहा है और सिर्फ 2 पॉइंट्स हासिल करना जरुर है. लेकिन Luck का साथ देना उससे भी ज्यादा जरुरी है. इसके लिए अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 7 नवंबर के मैच पर सबकी निगाहें होंगा.

जनजातीय महासम्मेलन में भाग लेने के लिए 15 नवंबर को भोपाल आएंगे पीएम मोदी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचेंगे. यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे.

आस्था या अंधविश्वासः सीहोर में मासूम बच्चों के स्वास्थ्य की कामना के लिए गोबर पर लिटाया, देखें VIDEO

सीहोर। आस्था के नाम पर सीहोर में गोवर्धन पर एक अजीबो गरीब परंपरा चली आ रही है. यहां दिवाली के अगले दिन गोबर पर मासूम बच्चों को लिटाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि बच्चों को गोबर पर लिटाने या बैठाने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर के ग्वालटोली में मासूम बच्चों को गोबर पर लिटाया गया. इसके बाद समाज के लोगों ने बड़ी मात्रा में गोवर्धन का पर्वत बनाकर मोर का पंख लगाया और पूजा की.

T20 World Cup 2021: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पा सकती है टीम इंडिया, पर राह नहीं है आसान

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है. हालांकि अभी उसे नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा.

PM Narendra Modi Army Dress Controversy: दिग्विजय सिंह ने क्यों की पीएम मोदी की हिटलर से तुलना?

दीपावली के दिन पीएम मोदी के आर्मी वर्दी पहनने पर दिग्विजय सिंह ने सीडीएस जनरल रावत और रक्षा मंत्री से सवाल पूछने के बाद अब पीएम की तुलना जर्मनी के शासक हिटलर से कर दी है. (PM Narendra Modi Army Dress Controversy)

Vivek Sagar Exclusive Interview: अर्जुन अवार्ड पाने वाले विवेक सागर ने दिया सक्सेस मंत्र, पढ़ें उनके स्ट्रगल की कहानी

एक छोटे से गांव के रहने वाले ओर मध्यम वर्ग परिवार के विवेक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने पॉजीटिव माइंड को ध्यान में रखकर यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

गौरव के क्षण: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को मिले तीन अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर “सर्वश्रेष्‍ठ परियोजना” का पुरस्‍कार प्रदान किया गया. ICRT ने यह पुरस्कार “कोविड उपरांत सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन स्‍थल विकास” की श्रेणी में दिया है.

जानिए भाई दूज मनाने का शुभ समय और उससे जुड़ी मान्यताएं

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भाई दूज का महत्व यम और यमी से है. भाईदूज की एक मान्यता भगवान श्री कृष्ण और उनकी बहन सुभद्रा से भी जुड़ी है. इस दिन सुहागिन बहनें भाइयों को न्यौता देती हैं और अपने हाथों से बना हुआ खाना खिलाकर तिलक करती हैं. भाई उसे आशीर्वाद देता है. साथ ही बहनें अपने भाई की सेहत, सफलता और मनोकामना पूर्ति की कामना करती है.

BMC में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

सागर में प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का मामला सामने आया है. मौत के बाद परिजनों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा काटा. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं लोगों का कहना है कि जब प्रसूता की तबीयत बिगड़ रही थी, तब बीएमसी स्टाफ दीपावली मनाने और पटाखे फोड़ने में व्यस्त था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.