MP की एंटी माफिया मुहिम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, सिर्फ दिखावा कर रही है सरकार

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:40 PM IST

bhind news

कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Govt) के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Protest) के दौरान जमकर निशाना साधा. इस दौरान पूर्वमंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr. Govind singh) ने प्रदेश में सीएम बदलने की संभावना पर चुटकी ली. वहीं, एंटी माफिया (anti mafia) मुहिम पर भी निशाना साधा.

भिंड। कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj govt) के खिलाफ जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्वमंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr. Govind singh) ने प्रदेश में सीएम बदलने की संभावना पर चुटकी ली. वहीं एंटी माफिया (anti mafia) मुहिम पर भी निशाना साधा.

MP की एंटी माफिया मुहिम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस का बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन
दरअसल, भाजपा सरकार (bjp govt) की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने शहर के खंडा रोड पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (Protest) का आयोजन किया. जिसमें जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के अहवाहन पर सभी प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ गोहद विधायक मेवाराम जाटव (Mevaram Jatav) और कांग्रेस के दो दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री राकेश सिंह चतुर्वेदी (Chaudhary Rakesh Singh Chaturvedi) और लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr. Govind singh) भी शामिल हुए.

शिरवार सरकार के खिलाफ धरना
कांग्रेस ने अपने इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा की आज प्रदेश की जनता महंगाई, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला अपराध जैसे तमाम मुद्दों पर फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी कोविड में आर्थिक सहायता नहीं दी गयी. ऐसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को होने वाले किसानों के भारत बंद का भी कांग्रेस समर्थन करने जा रही है.

सीएम की एंटी माफिया मुहिम पर कसा तंज
डॉक्टर गोविंद सिंह ने एंटी माफिया मुहिम पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान की कथनी कभी पूरी नही होती, प्रदेश में उनके द्वारा की गयी 30-35 हजार घोषणाएं आज भी अधूरी हैं. शिवराज सिंह ने कहा था की मफियाओं को गढ्ढे में गाड़ देंगे, गढ्ढे खुद गए लेकिन एक भी माफिया गड्ढा नहीं देखा, कहा था सूली पर लटका देंगे, शिवराज सिंह सत्ता के मद में चूर हो चुके हैं.

सीएम बदलने की संभावना पर ली चुटकी
कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात में भाजपा के मंत्री बदलने के बाद मध्यप्रदेश में उठ रही सियासी हलचल को लेकर किए गए सवाल पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को लेकर चुटकी की उन्होंने कहा कि, गले चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होने वाला है इसलिए भगदड़ मची है. उन्होंने कहा कि मै तो चाहता हूँ शिवराज ही मुख्यमंत्री रहे अभी क्यूँकि 15 साल में जनता इनका चेहरा देख देख कर ऊब चुकी है अब वे जनदर्शन दे रहे हैं. 16 साल में अब जनता उनके दर्शन से नफ़रत करने लगी है वे अगर चुनाव तक ऐसा आदमी बना रहे तो इसका फ़ायदा हमको ही होना है.

सरस्वती शिशु मंदिर फैलाते हैं नफरत - दिग्विजय सिंह


कांग्रेस में कम हुई अंतर्कलह
बता दें कि एक लंबे समय के बाद कांग्रेस की अंतर्कलह कम होती नजर आ राही है, जिसका प्रमाण खंडा रोड पर हुए कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में देखने को मिला, जहां पूर्वमंत्री और लहार विधायक एक साथ बैठे नजर आए. यह नजारा इसलिए भी खास है, क्योंकि उपचुनाव से पहले चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी का नाम मेहंगाव विधानसभा से आगे बढ़ने पर दिग्विजय सिंह और अजय सिंह के साथ डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी दल बदलने को लेकर खुलकर चौधरी का विरोध किया था. वहीं चौधरी सिंह ने भी मीडिया में बयान दिया था कि गोविंद सिंह पार्टी के नेता जरूर हैं, लेकिन वे उनसे सीनियर नहीं हैं. इसके बाद हाल ही में अलग-अलग मंचों पर साथ तो दिखे थे, लेकिन कभी पास बैठे नजर नहीं आए. ये पहला मौका था जब दोनों नेता अगल-बगल बैठे नजर आए.

Last Updated :Sep 25, 2021, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.