प्रचार के आखिरी दिन सचिन पायलट ने भिंड में किया प्रचार, दिग्गी बोले- 18 सालों में याद नहीं आईं बहने, जीजा जाते रहे जेल

प्रचार के आखिरी दिन सचिन पायलट ने भिंड में किया प्रचार, दिग्गी बोले- 18 सालों में याद नहीं आईं बहने, जीजा जाते रहे जेल
Sachin Pilot And Digvijay In Bhind: एमपी में चुनाव प्रचार थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन राजस्थान से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भिंड पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के पक्ष में अपील की.
भिंड। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. ऐसे में कांग्रेस के स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राजस्थान से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हेलीकॉप्टर से अटेर विधानसभा के पिथनपुरा चौराहे पर पहुंच कर आम सभा को संबोधित किया. मंच से भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी लाडली बहना योजना पर हमला बोलते हुए कहा कि 18 वर्षों में बहना है याद नहीं आई. जबकि जीजा जेल जाते रहे क्या-क्या उनके साथ होता रहा. चुनाव से पहले ही उन्हें आखिर क्यों याद आई. वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शिवराज सरकार पर बरसे.
दिग्विजय की जुबान पर आया दद्दा टैक्स: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों पर अत्याचार और जुल्म जमकर हुए हैं. लोगों पर झूठ हरिजन एक्ट लगाकर प्रताड़ित किया गया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अटेर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सरकार में मंत्री रहे अरविंद भदौरिया पर विधायक खरीदने के दम भरने का आरोप लगाया. अपने भाई द्वारा दद्दा टैक्स के रूप में वसूली करवाने का भी आरोप लगाते हुए कहा की हाथ के पंजे पर बटन दबाकर इन लोगों को ठीक करो.
उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस की हवा बह रही है. हर जगह बदलाव की लहर नजर आ रही है. उन्होंने अपने बयान में मंत्री अरविंद भदौरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के आखिरी समय में अरविंद भदौरिया लोगों में पैसे बांटने का प्रयास करेंगे. दद्दा टैक्स की रकम जेब से निकालकर बांटेंगे, दारू बांटेंगे, लेकिन कोई उनके प्रलोभन में न आए.
सचिन पायलट ने की विकास के मुद्दों की बात: वहीं मंच से बोलते हुए राजस्थान से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दे की बात करती है और वह सड़क-बिजली-पानी और स्वास्थ्य आदि सुविधाओं पर काम करती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी हिंदु-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद जाति-बिरादरी जैसे मुद्दों के अलावा उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. बिजली पानी सड़क उद्योग रोजगार शिक्षा चिकित्सा कोई मतलब है. उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे को विधायक बना कर भेजो. हम सब मिलकर का विकास करेंगे. कोई कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने जनता को जनार्दन (भगवान) मानते हुए मंच से आरती उतारी और विजय का आशीर्वाद लिया.
