Bhind Love Jihad: लव जिहाद और आत्महत्या! मौत के दो महीने बाद बहन ने किया ऐसा खुलासा कि नेता-पुलिस की हवाइयां उड़ीं

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 4:23 PM IST

Bhind Love Jihad

MP News: भिंड में एक सरकारी कर्मचारी महिला की मौत के दो महीने बाद लव जिहाद का खुलासा हुआ है! महिला के परिजन ने इस बात का आरोप लगाते हुए मामले में आरोपी को बचाने के लिए पुलिस और स्थानीय नेताओं पर दबाने बनाने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि उन पर लगातार जुबान बंद रखने का दबाव बनाया जा रहा है. (Bhind Love Jihad) (Bhind Crime News)

भिंड। शहर के महावीर नगर में दो महीने पहले अपने ही सरकारी क्वार्टर में मध्य प्रदेश सरकार की महिला कर्मचारी नंदिनी का शव फाँसी पर लटका हुआ मिला था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान उधारी का पैसा वापस ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में खुदकुशी करने का शक जाहिर किया था. मामले में तौफ़ीक खान नाम के युवक को हत्या का आरोपी बनाया था लेकिन उसकी गिरफ़्तारी मामला दर्ज होने के बाद भी नही की गयी. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और लव-जिहाद का एंगल जुड़ गया है. इसे लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लग रहे हैं कि वो मामले को दबाना चाहते हैं. (Bhind Love Jihad) (Bhind Crime News)

भिंड में लव जिहाद का खुलासा

राजपूत करणी सेना ने उठाया मुद्दा: हाल ही में राजपूतकर्णी सेना ने इस मुद्दे को उठाया जिसमें मृतक महिला जिसका नाम नंदिनी बताया गया है राजपूतकर्णी सेना के पदाधिकारी संतोष भदौरिया और मृतक की बहन ने इस बात का आरोप लगाया है कि वह तौफ़ीक़ को पहले से जानती थी, शायद आरोपी तौफ़ीक़ ने उसे अपने प्रेमजाल में फँसाया और उससे शादी करली बाद में उसका धर्मपरिवर्तन कराया नंदिनी की पहली शादी से एक 8 साल की बेटी भी बतायी जा रही है. पति से तलाक़ हो चुका था. (karni sena protest in bhind)

पिता की मृत्यु के बाद मिली थी अनुकम्पा नियुक्ति: मृतका की बहन ने बताया है की उनकी माँ के गुजरने के बाद बहन पहले उसके साथ कोटा राजस्थान में रहती थी. बाद में वह सरकारी नौकरी कर रहे पिता के साथ भिंड में रहने लगी. इसी बीच पिता की असमय मृत्यु हो गयी जिसके चलते उसे अनुकम्पा नियुक्ति पर नौकरी मिली थी. (mp government employee suicide) (Bhind love affair suicide)

घर में मिला वोटर आईडी कार्ड से धर्मपरिवर्तन का शक: मृतका की बहन ने बताया कि बहन की मृत्यु के बाद उसके घर से एक वोटर आईडी कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम परिवर्तित होकर जोया लिखा हुआ है और पति का नाम तोफ़िक खान लिखा हुआ है ऐसे में शादी और धर्म परिवर्तन की बात कितनी सही है इसकी मुझे जानकारी नही लेकिन इसकी जाँच होनी चाहिए. साथ ही बताया की वह कर्जा चुकाने को लेकर डिप्रेशन में थी. उसने यह उधार लिया पैसा तोफ़िक खान को जिम खोलने के लिए दिया था जिसने यह झाँसा दे कर उससे रुपय लिए थे कि इस जिम के जरिए अच्छी आमदनी होगी बच्ची के लिए इलाज के पैसे भी बनते रहेंगे दोनों के आर्थिक हालत सुधरेंगे. लेकिन जब जिम खुलने के बाद कर्ज चुकाने के लिए उसने रुपय माँगे तो आरोपी तोफ़िक खान ने उसे यह कह कर पैसा लौटाने से मना कर दिया कि उसने रुपय दिए इसका क्या प्रूफ है. अपने साथ हुए धोखे से आहत होकर शायद नंदिनी ने खुदकुशी की है. बहन ने आरोप लगाया कि उसकी 8 साल की मासूम बेटी ने यह भी बताया कि तोफिक खान नंदिनी के साथ अक्सर मारपीट भी करता था. उसका मोबाइल नम्बर भी नंदिनी के सेलरी अकाउंट में जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

शादी के 12 साल बाद महिला ने कहा मैं लव जिहाद की पीड़ित, राणा बनकर खान ने की मेरे साथ शादी

मामला शांत रखने का नेता पुलिस दे रहे दबाव: इस पूरे मामले को लेकर बहन का कहना है कि, दो महीने तक कोई कार्रवाई नही होने पर उसने मजबूरी में यह मामला मीडिया के सामने रखा है. और भी ऐसी लड़कियां हैं जिनके साथ आरोपी तौफ़िक ने इसी तरह ज़्यादती की है लेकिन लोग सामाजिक डर की वजह से आगे नही आते हैं. इसीलिए हमने इस मामले को उठाया है जिससे किसी का जीवन खराब ना हो. उन्होंने कहा कि उनके पास लगातार स्थानीय नेताओं के फोन आरहे है कि न्याय मिलेगा लेकिन मामले को तूल ना दें पुलिस थाने से भी लगातार दबाव आ रहा है कि कार्रवाई कर रहे हैं लेकिन शांत रहें.

Bhind Love Jihad
आरोपी तौफ़ीक खान

पुलिस बोली- आईडी फेक: इधर पूरे मामले को लेकर भिंड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि, 5 जून को नंदिनी ने अपने सरकारी क्वार्टर में ख़ुदकुशी कर ली थी. जाँच में पाया गया कि उसके घर के सामने रहने वाले तौफिक खान ने जिम खोलने के लिए उससे रुपय उधार लिए थे जो वह लौटा नही रहा था. इसी डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर ली. मंगलवार को आरोपी की गिरफ़्तारी कर ली गयी है. और उसे न्यायालय पेश किया गया है. वहीं लव जिहाद की सम्भावना को लेकर कहा कि, सोशल मीडिया पर एक फेक वोटर ID किसी ने वायरल की है हम जाँच करवा रहे हैं. वहीं इस मामले पर पीड़िता को इंसाफ़ दिलाने के लिए राजपूत करणी सेना भी आंदोलन की बात कह रही है. (Bhind Love Jihad) (Bhind Crime News)

Last Updated :Aug 4, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.