ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:52 AM IST

teenager attempts suicide

एक 17 वर्षीय किशोरी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि समय रहते उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी (Ghoradongri) के चोपना थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी ने गुरुवार दोपहर कीटनाशक (insecticide) पीकर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किया. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (health center) में भर्ती कराया, जबां उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.

पीड़िता ने बताया क्या था मामला
घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी ने कीटनाशक पदार्थ (insecticide) पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि बटकीडोह निवासी एक युवक रणजीत 2-3 साल से परेशान कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि रणजीत उसे बहला-फुसलाकर उसके घर ले गया था. जहां उसने उसके साथ कुछ किया, हालांकि पीड़िता ने नहीं बताया कि क्या किया. साथ ही बताया कि आरोपी ने उसके साथ अश्लील फोटो खींची. इस फोटो को वह वायरल कर रहा है. इसके साथ ही पीड़िता को ब्लैकमेल भी कर रहा है.

शिक्षक बना भक्षक: फेल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ 6 माह तक किया दुष्कर्म

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि जहां भी उसकी शादी की बात चलती है, वह इस अश्लील फोटो को वहां भिजवा देता. जिसके चलते परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक भजनलाल चौहान ने बताया कि किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर कीटनाशक (insecticide) पीया है। बटकीडोह का एक लड़का उसे परेशान कर रहा था. उसकी अश्लील फोटो को वायरल कर रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.