नमाज के विरोध में सेना के जवान ने भी रास्ता रोक किया मंत्रों का जाप, पेंट्रीकार स्टाफ ने पीटा

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 1:29 PM IST

Etv Bharat

'स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस' (Swarna Jayanti Express) से विशाखापट्टनम जा रहे सेना के जवान के साथ ट्रेन में पैंट्रीकार के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना इटारसी और बैतूल के बीच की बताई जा रही है, जहां ट्रेन में मारपीट की घटना का पता चलते ही जीआरपी पुलिस द्वारा घायल जवान को बैतूल स्टेशन पर उतरवाकर मेडिकल व उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल जवान का इलाज जारी है.

बैतूल/नर्मदापुरम। हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली 12804 'स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस' जब इटारसी और बैतूल के बीच पहुंची, तभी ट्रेन के पैंट्रीकार के मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा नेवल डाकयार्ड की DSC प्लाटून में पदस्थ सेना के जवान विलास नायक के साथ मारपीट की गई. इसके बाद मारपीट की घटना का पता चलते ही जीआरपी पुलिस द्वारा घायल जवान को बैतूल स्टेशन पर उतरवाकर मेडिकल व उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां जवान का इलाज जारी है. फिलहाल मामले में जीआरपी पुलिस और रेल प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

नमाज के विरोध में सेना के जवान ने भी रास्ता रोक किया मंत्रों का जाप

नमाज और मंत्रों को लेकर विवाद: घटना को लेकर जवान का कहना है कि, "जिस कोच में मैं सफर कर रहा था, उस कोच में कुछ मुस्लिम भाई भी यात्रा कर रहे थे. वे लोग सुबह-दोपहर और शाम के समय रास्ता रोककर नमाज पढ़ रहे थे, मैंने बाथरूम जाने के लिए जब उनसे रास्ता मांगा तो नमाजियों ने रास्ता नहीं दिया. दो बार इस तरह का घटनाक्रम हुआ, तीसरी बार शाम के समय भी उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया और रास्ता रोककर रखा. मैने उनसे कहा कि, ये सब गलत है अगर आप लोग रास्ता रोककर नमाज पढ़ेंगे, तो मैं भी मंत्रों का जाप करूंगा. इतना कहकर मैं रास्ते में बैठ कर मंत्र का जाप करने लगा, तभी पैंट्रीकार के कर्मचारी ने मुझे रास्ते से हटने के लिए कहा तो मैंने उनसे कहा कि जब मुस्लिम भाई रास्ता रोककर नमाज पढ़ रहे थे, तब आपने उन्हें नहीं हटाया और मुझे हटा रहे हो. मेरी और उनकी कुछ देर बहस हुई, इसके बाद वे अपने सीनियर और कुछ साथियों को साथ लाकर विवाद करने लगे. बाद में तीन लोगों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की, इस घटना को बोगी में बैठे सभी लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया."

अभी तक नहीं हुई कार्रवाई: फिलहाल मामले की जानकारी जैसे ही पूर्व सैनिक संगठन को मिली तो पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर सैनिक से मुलाकात की और रेलवे स्टेशन से उनके पत्नी एवं बच्चे को सैनिक कल्याण ऑफिस के गेस्ट हाउस में शिफ्ट करवाया. फिलहाल इस मामले में ना तो जीआरपी पुलिस और ना ही रेल प्रबंधन ने घटना को अंजाम देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की ना और ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.

नगर पालिका अध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी पार्षद के साथ मारपीट, केस दर्ज

हरिद्वार से लौट रहा था जवान: जवान ने बताया कि वह मूलतः महाराष्ट्र के डोनीवाड़ी कोल्हापुर का रहने वाला है और वर्तमान में विशाखापट्टनम के नेवल डाकयार्ड की DSC प्लाटून में सिपाही के पद पर पदस्थ है. जवान हरिद्वार में रामदेव बाबा के आश्रम उपचार के लिए गया था, जहां से वह वापस लौटते समय ये घटना हुई. वे निजामुद्दीन स्टेशन से 12804 'स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस' (Swarna Jayanti Express) के शयनयान S4 कोच में यात्रा कर रहे थे.

Last Updated :Nov 21, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.