गौवंश से भरा कंटेनर जब्त! ड्राइवर फरार, मवेशियों को पुलिस ले गई गौशाला

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:23 PM IST

Container full of cattle seized

बैतूल में मवेशियों से भरा कंटेनर आमला पुलिस ने पकड़ा है, हालांकि ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, पुलिस ने कंटेनर में भरे सभी 22 जानवरों को गौशाला पहुंचा दिया है.

बैतूल। आमला थाना क्षेत्र के ससुन्दरा टोल नाके पर फिर गौवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ाया है, जिसमें भरे हुए दो मवेशियों की मौत भी हो गई थी, जबकि 22 गौवंश जिंदा बरामद किये गये हैं. बैतूल जिले में गौवंश तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन गौवंश तस्कर इसी रास्ते नागपुर की ओर जाते हैं, जहां कत्लखानों में इन जानवरों को काट दिया जाता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा

गौवंश भरा कंटेनर जब्त, ड्राइवर फरार

आमला थाने के एसआई नितिन उईके ने बताया कि आमला के ससुन्दरा टोल नाके पर गौवंश भरे कंटेनर के होने की सूचना मिली थी, जिन्हें अवैध रूप से ले लाया जा रहा था. सूचना मिलते आमला पुलिस की टीम रवाना हुई और कंटेनर को रोककर जांच की गई, जिसमें 24 गौवंश मौजूद थे, जिसमें से दो मवेशी मृत पाए गए हैं. वहीं 22 मवेशियों को आमला पुलिस ने आज सुबह आमला के कोंडरखापा गौशाला पहुंचा दिया है.

बैतूल के रास्ते नागपुर ले जाते हैं मवेशी

पुलिस के पहुंचने के बाद मौके से कंटेनर चालक फरार हो गया है, बताया जा रहा है कि गोवंश की तस्करी करने वाले इन जानवरों को इटारसी से नागपुर ले रहे थे. तभी कंटेनर से कुछ मवेशी भी भाग गए हैं. फिलहाल आमला पुलिस ने सुबह कंटेनर को आमला थाना परिसर में खड़ा करवाया है. पुलिस ने ट्रक चालक व कंटेनर मलिक पर गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.