हैरान करने वाली घटना: स्कूल बस छूटी तो रोते हुए घर पहुंचा 9वीं का छात्र, यूनिफॉर्म में ही लगा ली फांसी

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:59 PM IST

STUDENT MISSED SCHOOL BUS AND COMMITTED SUICIDE

बैतूल (Betul News) के आमडोह गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां स्कूल बस छूट जाने पर कक्षा 9वीं का छात्र डिप्रेशन (depression) में आ गया, और अपने घर में लगे आम के पेड़ से फंदा बांधकर झूल गया (student committed suicide).

बैतूल (Betul News)। जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के आमडोह गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल बस छूट जाने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (student committed suicide). आनन-फानन में छात्र के परिजन उसे इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने ही घर में लगे आम के पेड़ में फांसी का फंदा बांधकर झूल गया. जानकारी के बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

छात्र ने स्कूल बस छूटने पर लगाई फांसी
घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय राहुल कक्षा 9वीं में पढ़ाई करता था. सोमवार सबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकला. जब तक वह बस पकड़ने पहुंचता तब तक बस निकल चुकी थी. बस छूटने की वजह से वह रोते हुए सीधे अपने घर आया, और अंदर लगे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (student missed school bus and committed suicide). राहुल के चाचा कनिक सरदार ने बताया कि राहुल रोजाना स्कूल जाता था वह कभी स्कूल मिस नहीं करता था. स्कूल बस छूट जाने की वजह से वह बहुत निराश था. जिसके कारण उसने आम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली.

10 साल के मासूम का Leopard ने किया शिकार, एक हाथ और पैर खाकर वापस जंगल भागा, लोगों में दहशत

Depression का शिकार हो रहे युवा
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के डॉक्टर अभिनव शुक्ला ने बताया कि स्कूल बस छूट जाने के कारण 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगा ली है. आजकल डिप्रेशन के कारण कई छात्र और युवा आत्महत्या कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव होने और परिवार से कटाव के कारण अकसर युवा डिप्रेशन में आते हैं. उन्हें डिप्रेशन से बाहर लाने के लिए स्कूलों में काउंसलिंग दी जानी चाहिए. साथ ही परिवार को भी अपने बच्चों का विशेष ध्यान देना चाहिए. उनकी हर गतिविधियों पर ध्यान रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.