Betul News: कलेक्टर ने पेश की मिसाल, कीचड़ से भरे रास्ते में चलकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पंहुचे गांव

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 5:06 PM IST

Betul collector

बैतूल कलेक्रट ने कर्मठता की मिसाल पेश की है. बैतूल के जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने. बारिश की मार झेल रहे ग्रामीणों की समस्यायें सुनने और जानने के लिए जिलाधिकारी कीचड़ से भरे रास्ते से नदी नाले पार करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनने पहुंचे. (MP Betul collector set an example) (Betul collector heard problems)

बैतूल। जिला कलेक्टर छोटे नाले पर जुगाड़ से बने पुल को पैदल पार कर लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे. छोटी नदी पार करने के दौरान रास्ते में उन्हें कीचड़ भरे रास्ते से भी गुजरना पड़ा था. ग्रामीणों की परेशानियों को सुनने के लिए जिलाधिकारी ने करीब एक किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा. मध्य प्रदेश के बैतूल में बारिश के दौरान कई गांवों में जाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में एक दुर्गम स्थान तक पैदल सफर तय करना उनकी कर्मठता को दर्शाता है. उन्होंने यह कदम उठाकर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक मिसाल पेश की है. (MP Betul Collector walked kilometer muddy road) (Betul collector heard problems)

बैतूल कलेक्टर ने पेश की मिसाल, कीचड़ से भरे रास्ते में 1KM चलकर पंहुचे गांव

जाने पूरा घटनाक्रमः बैतूल के जनपद पंचायत मुलताई के अंदरूनी ग्राम उमनबेहरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस करीब एक किमी कच्ची सड़क पर पैदल चलकर पहुंचे. उन्होंने रास्ते में पड़ी छोटी नदी को भी पैदल ही पार किया. उनके इस हौसले को देखकर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया. गांव में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर एक एक करके उनकी समस्याएं सुनीं. समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. यहां स्कूल भवन जर्जर होने पर नए स्कूल भवन का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चों के अध्ययन स्तर भी देखा. उमनबेहरा की सड़क डैम के डूब क्षेत्र में आने के कारण ग्रामीणों द्वारा रास्ते की मांग की गई. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल स्तर उतरने पर यहां सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. (MP Betul collector set an example of diligence)

Last Updated :Sep 16, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.