आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, एक महिला झुलसी, मुरैना और बैतूल में हुआ हादसा

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 4:59 PM IST

5 people died due to lightning in MP

MP में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है. मुरैना जिले के अम्बाह में वज्रपात से एक पत्थर कारोबारी सहित तीन की मौत हो गई. इसी तरह का हादसा बैतूल जिले में हुआ, जहां दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह झुलस गई, जहां उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

मुरैना/बैतूल। मध्य प्रदेश में तेज बारिश (Heavy Rain) के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर पांच लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है, एक बुरी तरह झुलसा है. यह हादसे मुरैना (Morena) और बैतूल (Betul) में हुए. जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के अम्बाह (Ambah) में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में एक पत्थर कारोबारी सहित तीन की मौत हो गई. बताया गया है कि तेज बारिश हो रही थी तभी अपने बचाव के लिए पत्थर कारोबारी रामवीर सिंह तोमर, चार पहिया वाहन चलाने वाला लोकेंद्र तोमर तथा ट्रैक्टर चालक धर्मवीर प्रजापति ने सुरक्षित स्थान का सहारा लिया, मगर उनके लिए यह सुरक्षित जगह ही मौत का कारण बन गई. सभी एक जगह पर इकट्ठा हुए तभी बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए. घायल अवस्था में तीनों को अंबाह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

वज्रपात से 5 की मौत कई घायल

MP में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत व एक महिला के घायल होने की ख़बर सामने आई है. मुरैना जिले के अम्बाह में वज्रपात से एक पत्थर कारोबारी सहित तीन की मौत हो गई. इसी तरह का हादसा बैतूल जिले में हुआ, जहां दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह झुलस गई. यह हादसा आमला ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ठानी में हुआ है.

आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) अशोक नरवरे ने बताया कि अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम पंचायत ठानी में शिवलाल, सम्पत एवं राधिका सभी आदिवासी झुलस गए. इनमें से शिवलाल और सम्पत आदिवासी की हालत अत्यधिक गंभीर होने से उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई वहीं राधिका की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉ. नरवरे ने बताया कि राधिका का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Last Updated :Sep 22, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.