रिहायशी इलाकों में घुसा जंगली जानवर, दहशत में लोग

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:21 PM IST

Wild animals enter residential areas in Lamata of Balaghat

बालाघाट उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के रिहायशी इलाकें में वन्यप्राणी के प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बालाघाट। जिले के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के रिहायशी इलाकें में वन्यप्राणी के प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना के बाद से ही बीते दो दिनों से वन अमले ने गश्त बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी तक विभागीय कर्मचारियों को वन्य प्राणी के होने की पुष्टि नहीं की है.

रिहायशी इलाकों में घुसा जंगली जानवर

लामता के रिहायशी इलाके में बीते दो दिनों से वन्यप्राणी की दहशत का कारण लोग रतजगा कर वन्यप्राणी को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं रात्रि के समय अलाव जलाकर अपने पालतू मवेशियों की रखवाली भी कर रहे हैं.

Wild animals enter residential areas in Lamata of Balaghat
रिहायशी इलाकों में घुसा जंगली जानवर

मंगलवार को डिप्टी रेंजर कुरैशी के निर्देश पर वनपाल बृजलाल यादव और वनरक्षक के अलावा दो अन्य चैकीदारों ने रिहायशी इलाकें से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे तलाशी की, वहीं मोहल्ले से लगे जंगल में भी वन्यप्राणी की तलाशी की गयी. हालांकि इस दौरान वन अमले को अभी तक कोई साक्ष्य नहीं मिल पाए है.

ग्रामीणों की माने तो कुछ जानवर हमले के बाद से लापता भी हो गए है, जिनकी तलाशी करने पर भी वे नहीं मिल रहे है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बकायदा वनअमले को सूचना भी पहुंचा दी है. डिप्टी रेंजर मोहम्मद शफीक कुरैशी ने बताया कि सूचना के आधार पर रिहायशी इलाके में लगातार सर्चिंग की जा रही है.

Wild animals enter residential areas in Lamata of Balaghat
रिहायशी इलाकों में घुसा जंगली जानवर

बहरहाल वन्यप्राणी की रिहायशी इलाके में आमद ग्रामीणों के साथ साथ वन विभाग के लिए भी मुसीबत का सबब है. हालांकि विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए अपने बचाव हेतु आग जलाने तथा समय समय पर पटाखे फोड़ते रहने की सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.