Balaghat Students Pistol Shooting: राइफल शूटिंग में बच्चों को किया जा रहा दक्ष, सुबह, शाम होता है प्रशिक्षण

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:33 PM IST

Balaghat Students Pistol Shooting

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बैहर के बच्चों को राइफल और पिस्टल शूटिंग में दक्ष किया जा रहा है. यहां तीन स्कूल के छात्र रोज डेढ़ घंटे प्रशिक्षण ले रहे हैं. 2014 से छात्रों को राइफल से शूटिंग करना सिखाया जा रहा है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इस विधा को सीखने के लिए बच्चे आकर्षित हो रहे हैं. Balaghat Students Pistol Shooting.

बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित बैहर तहसील में राइफल और पिस्टल शूटिंग में 300 छात्रों को प्रतिदिन ट्रेनिंग दी जा रही है. 3 स्कूलों के छात्र रोज सुबह डेढ़ घंटे और शाम को डेढ़ घंटे प्रशिक्षण ले रहे हैं. यहां के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में खेल शिक्षक नवजीत सिंह परिहार द्वारा यह प्रशिक्षण 2014 से चलाया जा रहा है. इसमें शासकीय कन्या स्कूल, मॉडल स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के छात्र शामिल हैं. तीनों स्कूलों में करीब 300 छात्र-छात्राएं राइफल और पिस्टल शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. (Baihar tehsil students rifle and pistol shooting).

Balaghat Students Pistol Shooting
बालाघाट राइफल शूटिंग विधा

प्रतियोगिता में करते हैं प्रतिनिधित्व: कोरोना काल की वजह से 2 साल तक प्रशिक्षण बंद रहा, लेकिन इस साल जुलाई माह से पुनः प्रशिक्षण नियमित जारी है. इस आदिवासी वनांचल क्षेत्र से 8 साल के भीतर लगभग 200 छात्रों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया जा चुका है. इतना ही नहीं कुछ बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिनिधित्व किया है. मेडल भी हासिल किए हैं. राइफल शूटिंग और पिस्टल से निशाने बाजी की कला सीखने कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.

मध्य प्रदेश : चंबल की बेटियां नहीं किसी से कम, बंदूक से साध रहीं भविष्य पर 'निशाना'

सुबह, शाम होता है प्रशिक्षण: खेल शिक्षक नवजीत सिंह परिहार बताते हैं कि, राइफल और पिस्टल से निशाना लगाने के लिए आंख सही होना जरूरी है. इसके अलावा स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए तभी ध्यान से निशाना साधा जा सकता है. छात्रों को सिखाने के लिए पांच राइफल चार पिस्टल है. इसके माध्यम से रोज डेढ़ घंटे सुबह और शाम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि, आदिवासी क्षेत्र के छात्र इस खेल में आगे बढ़ सके. (Baihar tehsil students rifle and pistol shooting) (balaghat naxal affected Baihar tehsil) (Balaghat Students Pistol Shooting).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.