महिलाओं के साथ बेरहमी से मारपीट मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:21 AM IST

Policemen suspended for assaulting women

महिलाओं के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वालो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.मामले की कार्रवाई प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई है.

अशोकनगर(Ashoknagar)। जिले की कचनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहरी सोनेरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट करने के मामले में थाना प्रभारी कपिल लक्षकार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.यह पूरी कार्रवाई प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई है.

पुलिसवालों ने महिलाओं से घर में घुसकर की थी मारपीट

महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट के चलते प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने अशोकनगर जिले के कचनार थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों पर कचनार थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरी सोनेरा में महिलाओं के घर मे घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं.जब ग्रामीण और परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव से की तो उन्होंने यह पूरा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में रखा. इसके बाद देर शाम यह बड़ी कार्रवाई जिले में हुई है.

ये था पूरा मामला

पूरा मामला 31 जुलाई का है जब शराब पकड़ने गए दीवान चंद्रपाल सिंह शराब बेचने वाले का पीछा कर रहे थे.तभी शराब बेचने वाला व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल जोध सिंह यादव के घर के सामने छोड़कर भाग गया. तभी दीवान उस घर में सो रहे जोधसिंह के साथ मारपीट करने लगा.दीवान की मारपीट के दौरान वह चिल्लाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए. जिन्होंने उस दीवान चंद्रपाल सिंह को पकड़ लिया. दीवान उस समय पुलिस यूनिफार्म नहीं पहने हुआ था. उसके बाद दीवान के साथ एक अन्य व्यक्ति था जिसने इसकी सूचना कचनार थाने में दी.

जहरीली शराब बेचने वालों को होगी उम्र कैद! शिवराज कैबिनेट में प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर


परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी थानेदार सहित चार गाड़ियों से आए और उन्होंने ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिसके बाद ग्रामीण भाग गए.
फिर सभी पुलिस कर्मी और उसके साथ आए और ये लोग घर में घुस गए जहां मोटर साइकिल छोड़ कर आरोपी भागा था.आरोप है की बुजुर्ग महिलाओं सहित बच्ची के साथ भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट की थी. मारपीट के समय घर की लाइट बन्द कर दी गयी और मारपीट करने के बाद वहां से चले गए.परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. शाम यादव समाज के लोग और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे. जिन्होंने इसकी शिकायत एसपी को की.एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

सीएम ने दिए मामले में कार्रवाई के आदेश

वहीं दूसरी ओर मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव जो कि इसी जिले की विधानसभा मुंगावली से विधायक हैं.उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी सीएम शिवराज सिंह से मिलकर सिंधिया को फोन पर दी. सीएम ने उक्त मामले में एसपी को निर्देशित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश एसपी को दिए.जिसमें एसपी ने थानेदार सहित चार अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है.जांच के बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.