लापरवाही की इंतहा! बारिश में जर्जर स्कूलों की कभी भी गिर सकती हैं छत, प्रशासन बेखबर

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 11:11 AM IST

roofs of schools can fall anytime

बारिश के सीजन में एक के बाद एक जर्जर भवनों के गिरने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में जिले की ग्राम पंचायत हरद में विद्यालय भवन जर्जर होने से छात्रों के साथ-साथ स्थानीय अभिभावक भी दुर्घटना की आशंका को लेकर चिंतित हैं. विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशासन को इस संबंध में लगातार जानकारी दी जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से विद्यालय की मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

अनूपपुर। जिले की ग्राम पंचायत हरद में विद्यालय भवन जर्जर होने से छात्रों के साथ ही स्थानीय अभिभावकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार जर्जर भवन की मरम्मत की मांग की जा रही है. इसके बावजूद अब तक विभाग द्वारा मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश में जर्जर भवन ढहने की एक के बाद एक कई बड़े हादसों की खबरे सामने आ चुकी हैं.

प्राथमिक विद्यालय में लगती है माध्यमिक की कक्षाएं
हरद में प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय एक ही स्थान पर संचालित है, जिसमें माध्यमिक भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जिसे जमींदोज करने के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विभागीय अधिकारियों से पत्राचार कर अनुमति मांगी गई है. जिस पर अब तक अनुमति न मिलने से विद्यालय परिसर में स्थित यह भवन दुर्घटना की वजह बना रहता है, दूसरी ओर दो कमरों के प्राथमिक विद्यालय भवन में 106 बच्चे पढ़ते हैं.

मंत्री के पास भी नहीं समस्या का समाधान
विद्यालय भवन में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था ना होने की मांग को लेकर स्थानीय अभिभावक और सरपंच के द्वारा मुख्यमंत्री से समस्या बताई गई थी. जिस पर मंत्री के द्वारा भी सिर्फ आश्वासन दिया गया. जिस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

बारिश से ढही स्कूल की दीवार
वहीं दूसरी ओर सागर में लगातार हो रही बारिश के चलते जर्जर और कमजोर इमारते दम तोड़ने लगी हैं. शहर से सटे रजौआ ग्राम में लगातार बारिश के चलते माध्यमिक शाला रजौआ के भवन की एक दीवार ढह गई. गनीमत ये रही कि स्कूल अभी बंद चल रहे हैं. इसलिए इस घटना में जनहानि नहीं हो पाई है. हालांकि स्कूल के मैदान में कुछ बच्चे खेल रहे थे, लेकिन इस हादसे की वजह से उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंची है.


Weather Update: MP में जारी है बारिश का दौर, जानें अगले 24 घंटे का हाल

कभी भी गिर सकता है स्कूल का जर्जर हिस्सा
स्कूल का बाकी हिस्सा भी जर्जर हालत में हैं और कभी भी गिर सकता है. इस घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षकों ने अपने विभाग के आला अधिकारियों को दी है. स्कूल की दीवार की ढहने की सूचना मिलते ही स्कूल के शिक्षक देवेंद्र पंथी स्कूल पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्कूल की दीवार पहले से ही जर्जर हालत में हैं और उन में पानी भर रहा था, इसलिए लगातार बारिश के कारण दीवार गिर गई. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसके बारे में विभाग के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.