Anuppur School Girls स्कूल में अचानक तेज आवाज में रोने और चिल्लाने लगीं छात्राएं, ग्रामीण बोले भूत-प्रेत का साया

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 6:56 PM IST

Anuppur Girls Student

अनूपपुर जिले में शनिवार को अजीब घटना देखने को मिली. सरकारी स्कूल की छात्राएं अचानक रोने और चिल्लाने लगीं. इसका वीडियो भी सामने आया है. स्कूल के स्टाफ की सूचना पर तत्काल डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. उपचार के बाद सभी सामान्य हो गई. ग्रामीणों ने स्कूल में भूत प्रेत का साया बाता रहे हैं. (Anuppur School girls started crying in school)

अनूपपुर। जिले में रविवार को एक अजीब घटना देखने को मिली यहां पयारी नंबर 1 के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में कक्षा दसवीं एवं 11वीं की कुछ छात्रायें अचानक रोने और चिल्लाने लगी. स्कूल के टीचर्स इस घटना को देख कर आश्चर्यचकित हो गए. स्कूल के प्राचार्य ने इसकी सूचना अपर कलेक्टर को दी. फिलहाल तीन छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां उनका इलाज किया जा रहा है. (Anuppur girls student started crying in school)

मेडिकल टीम मौके पर पहुंची: तीन छात्राओं काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर इसे फंक्शनल या हिस्टीरिया नामक बीमारी बता रहे हैं. छात्राओं के परिजन इसे प्रेत आत्मा का साया बता रहे हैं. छात्राओंं को अचानक रोते और चिल्लाते देखकर स्कूल के प्राचार्य ने अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को इस बारे में अवगत कराया. अपर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर एससी राय ने स्कूल में मेडिकल टीम भेजी. मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार कराकर शांत कराया है.

अस्पताल में भी रोने लगीं छात्राएं: मेडिकल टीम ने जब छात्राओं से पूछताछ की, उसी वक्त तीन और छात्राएं कुछ देर हंसी उसके बाद तेजी से रोते और चिल्लाते हुए बेहोश हो गईं. स्कूल में कुछ छात्राएं दौड़कर छत पर जाने का प्रयास कर रही थी. वह कूदने की कोशिश में थीं तभी स्कूल स्टाफ और डॉक्टरों ने छात्राओं को पकड़ लिया. मेडिकल टीम छात्राओं की हालात बेकाबू होते देख उन्हें जिला अस्पताल ले गई. जिला अस्पताल में भी छात्राएं जमीन में लेटकर तेज आवाज में रोने और चिल्लाने लगी. छात्राओं को कड़ी मशक्कत के बाद वार्ड में भर्ती किया गया. यहां डॉक्टर उपचार कर रहे हैं. चारोओर इस खबर की चर्चा हो रही है.

Imact of ETV भारत - बाल आयोग ने माना आभार, स्कूली छात्रों के बस्ते का बोझ कम करेगी शिवराज सरकार

परिजन बोले भूत-प्रेत का साया: ग्रामीण और छात्राओं के परिजन इसे भूत-प्रेत से जुड़ा मामला होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक अफसर, स्कूल प्रबंधन और डॉक्टरों ने इससे साफ इंकार कर दिया. इस हायर सेकंडरी स्कूल में 450 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इस घटनाक्रम से स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी भी दहशत में आ गए. करीब दो घंटे तक शिक्षण कार्य भी प्रभावित रहा. जिले में इस तरह का पहला मामला देखने को मिला है. (Anuppur girls student started crying in school)

Last Updated :Sep 5, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.