राज्यपाल ने आदिवासियों के विकास को बताया बड़ी चुनौती, कहा-सबको मिलकर प्रयास करने होंगे

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 8:54 PM IST

governor mangu bhai patel

गवर्नर मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षा को रोजगारमूलक होना चाहिए. राज्यपाल इन्दिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय विश्‍वविदयालय अमरकंटक में सिकिलसेल की बीमारी से बचाव के लिए हुई परिचर्चा में शामिल हुए. राज्यपाल ने कहा कि आदिवासियों का विकास हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है.

अनूपपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि आदिवासियों का जीवन सुधारना हमारे समक्ष अद्वितीय चुनौती है. इन्दिरा गांधी जनजातीय राष्ट्रीय विश्‍वविदयालय अमरकंटक में सिकिल सेल की बीमारी से बचाव के लिए हुई परिचर्चा में राज्यपाल ने कहा, कि सिकिल सेल पीड़ितों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलनी चाहिए. गवर्नर मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्‍वविद्यालय द्वारा दी जा रही शिक्षा रोजगारमूलक होनी चाहिए.

आदिवासियों का विकास बड़ी चुनौती

राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग रहते हैं. प्रदेश की लगभग 21 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है. आदिवासी समाज आज भी विकास की रफ्तार में काफी पीछे है. राज्यपाल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि आदिवासियों के सर्वांगीण विकास में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए. सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और सबका प्रयास का नारा दिया है. आदिवासी समाज के लोगों के बीच जाकर हम शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को कैसे लागू करें. हमारे समक्ष ये अद्वितीय चुनौती है.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ली अधिकारियों की बैठक, सरकारी योजना और फैलती बीमारियों को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश

हितग्राहियों को बांटे पट्टे

राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने इन्दिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में कल्याणी पेंशन योजना, वन अधिकार पट्टे हितग्राहियों को बांटे. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए उत्कृष्टता केन्द्र का फीता काटकर लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया.

Last Updated :Oct 7, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.