सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस विभाग स्थानांतरण की फर्जी लिस्ट

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:50 PM IST

anuppur police

जिले मे आज सोशल मीडिया (Social Media) पर पुलिस विभाग (police department) के फर्जी तबादले (Transfer) का लिस्ट जारी होने के बाद हाहाकार मच गया. लिस्ट में करीब 24 से 25 पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज हैं. हालांकि यह खबर पूर्णत: झूठी है. दरअसल, स्थानांतरण संबंधी कोई सूची जारी नहीं हुई है.

अनूपपुर। जिले मे आज सोशल मीडिया (Social Media) पर पुलिस विभाग (police department) के फर्जी तबादले का लिस्ट जारी होने के बाद हाहाकार मच गया. लिस्ट में करीब 24 से 25 पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज हैं.

पुलिस विभाग की गोपनीयता पर सवाल
जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के ज्वाइन करने के बाद से यहां अपराध पर लगाम कसने की हर संभव कोशिश की जा रही है. लगातार अपराध को कम करने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. दूसरी ओर कोयलांचल क्षेत्र मे सूदखोरी को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं आज स्थानांतरण के फर्जी लिस्ट जारी होने के बाद से अनूपपुर पुलिस विभाग पर गोपनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो चुका है.

पुलिस विभाग स्थानांतरण की फर्जी लिस्ट
पुलिस विभाग स्थानांतरण की फर्जी लिस्ट
स्थानांतरण को लेकर विभाग का जवाबकुछ व्यक्तियों के द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया ग्रुपों के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गए स्थानांतरण की पूरी लिस्ट प्रभारी मंत्री के द्वारा रद्द कर दी गई है. यह खबर पूर्णत: झूठी है. दरअसल, आज दिनांक 24.09.2021 को स्थानांतरण संबंधी कोई सूची जारी नहीं हुई है. सूची जारी होने पर अधिकृत रूप से सूचित की जाएगी. भ्रामक खबर फैलाने वाले के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन ट्रैक्टर बेचने के नाम पर 1.76 लाख रुपये की ठगी, फौजी बनकर की बात

पुलिस अधीक्षक ने नहीं उठाया फोनइस संबंध में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से ईटीवी भारत ने फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा, तो उनकी तरफ से फोन रिसीव नहीं किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.