Anuppur Accident News अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत, नसरुल्लागंज में कार नदी में गिरी

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:39 AM IST

Anuppur Accident News

अनूपपुर में अज्ञात वाहन के बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इधर नसरुल्लागंज में अंबर नदी के पुल पर गड्ढों की वजह से टवेरा कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. कार में सवार युवक को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया, लेकिन वाहन में सवार महिला पानी में बह गई, उसकी तलाश जारी है.Anuppur Accident News, Anuppur 3 man died in Accident, Nasrullaganj Car fell into River

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में नेश्नल हाइवे पर बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोतमा हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गांव जाते समय हुआ हादसा: अनूपपुर जिले में एक तरफ पुलिस विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जिले में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली. मामला जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत एनएच 46 का है. शुक्रवार रात करीब 10 बजे गोडारु नदी के पहले पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. युवकों की पहचान मंगल केवट, सनी केवट और जवाहर केवट के रुप में हुई है. तीनों पोड़ी गांव के रहने वाले थे. निमंत्रण देने दैगवा गांव आए हुए थे. तीनों युवक अपनी बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.

devotees Bus Accident एमपी से देवी दर्शन के लिए हिमाचल प्रदेश जा रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 11 यात्री गंभीर रूप से घायल

गड्ढों की वजह से नदी में गिरा वाहन, महिला बह गई: इधर नसरुल्लागंज में एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नंदगांव स्थित अंबर नदी के पुल पर गड्ढों की वजह से टवेरा कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. वाहन में सवार महिला पानी में बह गई. घटना शुक्रवार रात्रि 9 बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक सोयत निवासी 32 वर्षीय कमल लोवंशी अपनी पत्नि की तबीयत खराब होने पर उसे नसरुल्लागंज अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए थे. रात्रि 9 बजे के लगभग वह नसरुल्लागंज से वापस अपने गांव सोयत लोट रहे थे. इसी बीच नंदगांव में वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कमल लोवंशी को नदी से बाहर निकाल लिया, वहीं महिला की तलाश शुरू कर दी है. Nasrullaganj Car fell into River

Anuppur Accident News, Anuppur Unknown vehicle hit bike, Anuppur 3 man died in Accident, Nasrullaganj Car fell into River

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.