Anuppur Rice Rotted: दिया तले अंधेरा! खाद्य मंत्री के जिले में ही सड़ गया 640 टन चावल, जांच के बाद सील किया गोदाम

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:31 PM IST

खाद्य मंत्री के जिले में सड़ गया 640 टन चाव

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृहजिले में गोदाम में रखा 640 टन चावल सड़ गया. हालांकि मामला सामने आने के बाद इस पर लीपापोती शुरू हो गई है. नागरिक आपूर्ति निगम ने जांच के बाद बिजुरी के शुभ वेयर हाउस को सील कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक ने सुनील सर्राफ ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह सहित विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. (Anuppur Bijuri WareHouse Seal)

अनूपपुर। बिजुरी वेयर हाउस में भंडारित 640 टन चावल लापरवाही के कारण खराब हो गया. (Anuppur Rice Rotted) चावल पूरी तरह से खराब हो जाने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है. (Anuppur Bijuri Ware House Seal ) खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा इस चावल को उचित मूल्य की दुकानों में भेजने की तैयारी थी, लेकिन भेजने के पहले जिला प्रशासन ने भंडारित चावल की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की. कमेटी की जांच में सामने आया कि गोदाम में रखा चावल उपयोग करने लायक नहीं है. .

अनूपपुर गोदाम में सड़ गया 640 टन चावल

लापरवाही से शासन को आर्थिक नुकसान: मामला कोतमा के बिजुरी स्थित शुभ वेयर हाउस का है. यहां वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में सीएमआर चावल भंडारित किया गया था. समय पर उठाव नहीं किए जाने के कारण गोदाम में भंडारित 640 टन चावल पूरी तरह से खराब हो गया है. यह चावल खाने योग्य अब नहीं बचा. नागरिक आपूर्ति विभाग इस चावल को उचित मूल्य की दुकानों में भेजने की तैयारी कर ही रहा था कि, कलेक्टर ने पत्र जारी कर चावल के स्टॉक की जांच करने के लिए दल का गठन कर जांच टीम भेज दी. यहां वेयर हाउस में अमानक चावल मिलने पर शुभ वेयर हाउस को सील कर दिया गया है. जानकारी अनुसार अनूपपुर के जिला प्रबंधक व केन्द्र प्रभारी की लापरवाही से शासन को आर्थिक क्षति पहुंची है.

वेयर हाउस मैनेजर ने संचालक से मांगी 10 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

सुरक्षा की अनदेखी: जांच अधिकारी ने बताया कि गोदाम में भंडारित चावल के खराब होने का मुख्य कारण समय से उठाव न होना और सुरक्षा की अनदेखी है. इसमें नागरिक आपूर्ति विभाग (Civil Supplies Department Anuppur) के साथ वेयर हाउस की भी लापरवाही है. निगम ने समय से उठाव नहीं कराया और ना ही उसके वितरण की व्यवस्था बनाई, जबकि वेयर हाउस प्रबंधक की अनदेखी के कारण पूरा चावल सड़ गया है. अगर समय पर चावल को अपग्रेड कर वितरण कराया जाता तो संभव था कि इतनी मात्रा में चावल खराब नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.