MP में उपचुनाव की तैयारियां जारी, मतदान दलों को किया गया रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 5:45 PM IST

MP में उपचुनाव की तैयारियां जारी

मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. खंडवा लोकसभा क्षेत्र और जोबट विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अलीराजपुर/खंडवा। मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके लिए मतदान दलों को रवाना किया गया. खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए खंडवा में नवीन आदर्श महाविद्यालय से मतदान सामग्री का वितरण किया गया. वहीं जोबट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अलीराजपुर के पीजी कॉलेज में सुबह से मतदान दलों को सामग्री वितरित कर रवाना किया गया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खंडवा में 4500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी

खंडवा जिले में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इसमें खंडवा, मांधाता, पंधाना विधानसभा के 1080 बूथ शामिल हैं. उपचुनाव के लिए 4500 से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही मतदान केंद्रों की सुरक्षा में 4000 पुलिस कर्मियों का बल तैनात किया गया है. कलेक्टर अनय द्विवेदी ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण से लेकर दलों को रवाना करने के लिए व्यवस्था की गई है.

मतदान दलों को किया गया रवाना

खंडवा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मतदान दलों को रवाना करने के लिए 300 से अधिक वाहन लगाए गए हैं. क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है. दरअसल खंडवा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें आती है. इनमें बागली, खंडवा पंधाना, मांधाता, बड़वाह, बुरहानपुर नेपानगर और भीकनगांव विधानसभा शामिल है.

उपचुनाव के 'रण' में कौन मारेगा बाजी? शिवराज 'द कॉमन मैन' की होगी जीत या युवा लगाएंगे कमलनाथ की नैया पार

जोबट के लिए रवाना हुए मतदान दल

वहीं जोबट विधानसभा उपचुनाव के लिए अलीराजपुर के पीजी कॉलेज में सुबह से मतदान दलों को सामग्री वितरित कर रवाना किया गया. जोबट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में 3 हजार कर्मियों को मतदान दलों के रूप में रवाना किया गया. जोबट विधानसभा में मतदान के लिए 417 बूथ बनाए गए हैं. जोबट में 2 लाख 75 हजार 205 वोटर अपने मतों का उपयोग करेगें. निवार्चन आयोग ने नई व्‍यवस्‍था करते हुए मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया है, जिससे मतदान दलों के वाहनों की निगरानी की जाएगी.

जोबट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जोबट विधानसभा क्षेत्र में कुल 417 मतदान केंद्र बनाये गए है. कोविड की गाइडलाइन को देखते हुए 92 सहायक मतदान केंद्रों को बढ़ाया गया है. वहीं 10 पिंक बूथ भी बनाये गए है. कुल बूथों में से 59 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव निष्‍पक्ष तरीके से कराने को लेकर सीएपीएफ की 5 कंपनी, 2 स्‍टेट आर्मस फोर्स की कंपनी तैनात की गई है. इसके अलावा रतलाम, उज्‍जैन, झाबुआ और इंदौर से जिला पुलिस बल को भी बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.