MP Alirajpur News पुलिस की मिलीभगत से अलीराजपुर जिले में बेखौफ चल रहा रेत का अवैध करोबार

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 12:51 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 1:32 PM IST

MP Alirajpur News

अलीराजपुर जिले में रेत का अवैध कारोबार बेखौफ होकर चल रहा है. खनिज विभाग ने नानपुर थाने में रेत से भरे दो डंपर जब्त किया थे. Illegal sand fearlessly, Illegal mining Alirajpur district

अलीराजपुर। जिले अवैध खनन और इसका अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. खनिज विभाग व पुलिस की मिलीभगत से खनन कारोबारी बेखौफ हैं. नानपुर थाना अंतर्गत कुछ दिनों पहले खनिज विभाग के अधिकारियों ने कलेक्टर के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए दो डंपरों पर कारवाई करते हुए थाने में खड़े करवा दिए थे. खनिज विभाग के अधिकारी के अनुसार इन डंपर के नंबर mp 69 g1013 व mpkh 2497 हैं. अब ये डंपर थाने में खाली पड़े हुए हैं.

Shivpuri Crime News: चंद पैसे के लिए जोखिम उठा रहे हैं युवा, रेत लेने गहरी नदी में उतरे, पुलिस करेगी मामले की जांच

रेत कैसे खाली हो गई : जबकि इसमें खनिज विभाग ने रेथ से भरा हुआ थाने में खड़ा किया था. इन डंपर से रेत कैसे गायब हो गी. नानपुर पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि अलीराजपुर जिले में अवैध शराब और रेती का कारोबार तेजी से चल रहा है. Illegal sand fearlessly, Illegal mining Alirajpur district

Last Updated :Sep 12, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.