MP Alirajpur जिले के नानपुर में टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:31 PM IST

statue of Tantya Mama in Nanpur

अलीराजपुर जिले के नानपुर में टंट्या मामा की मूर्ति स्थपना कार्यक्रम (Installation of statue Tantya Mama) संपन्न हुआ. टंट्या मामा की रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस समारोह में तीन राज्यों के हजारों समाजजन शामिल हुए. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. महिलाओं के साथ ही युवतियों ने पारम्परिक वेशभूषा में उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर सभी वक्ताओं ने समाज की संस्कृति बचाने पर जोर दिया.

अलीराजपुर। जननायक टंट्या मामा देश के महान क्रांतिकारी में से एक हैं. पिछले दशक में इनकी पहचान जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले आदिवासी समाज के युवाओं ने पुनः एक और मूर्ति को अलीराजपुर जिले के ग्राम फाटा फाटक डेम पर 27 नवम्बर को अनावरण किया. मूर्ति राजस्थान के बांसवाड़ा से बनवाई गयी. वहां से मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र सेजावाडा ग्राम मे पारम्परिक तरीके से पूजा अर्चना कर स्वागत के साथ ही चल समारोह निकला.

statue of Tantya Mama in Nanpur
MP Alirajpur जिले के नानपुर में टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना

चल समारोह निकला : चल समारोह भाबरा,आम्बुआ, जोबट, खट्टाली, नानपुर होते हुए फाटा वास्कल पहुंचा. जहां रातभर कार्यक्रम हुए. मूर्ति अनावरण के पूर्व विशाल सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के कई जिलों के अलावा राजस्थान और गुजरात से दिग्गज सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में महिसागर गुजरात से आयी मशहूर नन्ही गायक आर्ची बामनिया ने श्रोताओं का दिल जीता. भवरलाल परमार ने आदिवासियों की प्राचीन संस्कृति और विकास की सभ्यता से अवगत करवाया. कांति भाई रौत ने सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट और समाज के टूटने का कारण बताकर समाज को एकजुट रहने की अपील की.

statue of Tantya Mama in Nanpur
MP Alirajpur जिले के नानपुर में टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना

खंडवा में गरजे राहुल, बोले- अंग्रेजों ने दी टंट्या मामा को फांसी, RSS ने की मदद

कई लोगों ने संबोधित किया : गोंडवाना लेंड भोपाल से आयी साधना उइके द्वारा अलीराजपुर की संस्कृति को अद्भुत बताकर कार्यक्रम की सराहना की गई. लोकेश मुजालदा द्वारा आदिवासी समाज की वर्तमान पीढ़ी के संघर्ष को बताया गया. महेंद्र कन्नौज द्वारा शानदार वक्तव्य के बाद कम समय में ही गाना गाकर समा बांधा. र्यक्रम को सेवन्ति डावर,सुमेर बड़ोले, मुक्ति मौरे, बाबू निनामा, दीपतेशवरी गूथरिया,भारती कासडे सहित कई युवाओं ने सम्बोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.