MP Alirajpur : लकड़बग्घे का शव मिला, कुछ दिनों से पालतू मवेशियों का कर रहा था शिकार

MP Alirajpur : लकड़बग्घे का शव मिला, कुछ दिनों से पालतू मवेशियों का कर रहा था शिकार
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत एक लकड़बग्घे का शव मिला है. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. मामले की जांच में विभाग जुटा है. ये जानवर कुछ दिनों से मवेशियों का शिकार कर रहा था. इससे पशु पालकों में डर फैला हुआ था. ग्रामीण समझ नहीं पा रहे थे कि उनके मवेशियों को कौन मार रहा है. अब तस्वीर साफ हुई है. Deadbody hyena found, Hunting domesticated cattle
अलीराजपुर। जिले के नानपुर के मोरिफलिया में एक लकड़बग्घे का शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ये लकड़बग्घा पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में देखा जा रहा था. इसने कुछ पशुओं का शिकार भी किया था. ग्राम मोरासा में भी एक गाय का शिकार हुआ था. इसने बुधवार मोरी फलिया में एक बैल का शिकार किया था.
ग्रामीणों में थी दहशत : गुरुवार सुबह लकड़बग्घे का शव मिला. लकड़बग्घे का शव दिखा तो ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि ये जानवर कुछ दिनों से पालतू जानवरों का शिकार कर रहा था. इससे ग्रामीण भयभीत थे. रात्रि में ग्रामीणों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था. Deadbody hyena found, Hunting domesticated cattle
