लोक उत्सव भोंगर्या का छाने लगा उल्लास, सोमवार को त्योहारिया हाट

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:19 PM IST

Folk festivities elicit euphoria, alirajpur news, eliciting euphoria

जिले में लोक उत्सव का पर्व भोंगर्या का उल्लास छाने लगा है. इसके पहले सोमवार को उत्सव का पहला त्योहारिया हाट लगने जा रहा है.

अलीराजपुर। लोक उत्सव भोंगर्या का उल्लास सोमवार से अंचल में छाने लगेगा. सोमवार को उत्सव की तैयारी के लिए पहला त्योहारिया हाट लगेगा. इस बार भोंगर्या की शुरुआत जिला मुख्यालय से हो रही है. 22 मार्च को पहला भोंगर्या हाट लगेगा.

अंचल के सबसे बड़े लोक उत्सव की तैयारी समाजजन एक सप्ताह पहले से प्रारंभ कर देते हैं. भोंगर्या के पहले जो हाट आता है, उसे त्योहारिया कहा जाता है. यानी इस दिन से उत्सव के लिए खरीदारी प्रारंभ कर दी जाती है. वस्त्र, आभूषण और खान-पान की सामग्री की बिक्री में इस दौरान खासा उछाल आ जाता है. त्योहारिया के लिए बाजार भी सजकर तैयार हैं. व्यापारी भी कई दिन पूर्व से इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. सोमवार से बाजारों में रौनक नजर आना शुरू होगी. इसके बाद पूरे लोक उत्सव के दौरान बाजार गुलजार रहेंगे.

  • होली के आगमन की खुशी में लगाते हैं गुलाल

लोक उत्सव में आदिवासी समाज की प्राचीन और अद्वितीय संस्कृति के दर्शन होते हैं. भोंगर्या हाट में समाजजन होली के आगमन की खुशी में एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं. मांदल की थाप पर जमकर लोक नृत्य भी किया जाता है. इस दौरान लोक उत्सव का अद्भुत उल्लास देखते ही बनता है. बच्चे झूले-चकरी का लुत्फ उठाते हैं, तो खान-पान की सामग्री भी जमकर बिकती है. बता दें कि जो लोग काम के लिए बाहर जाते हैं, वे भी होली पर जरूर घर आते हैं.

  • अमानक और सड़ी-गली सामग्री की बिक्री पर सख्ती से लगे रोक

आदिवासी समाज की कोर कमेटी ने मांग उठाई है कि भोंगर्या हाट में अमानक, मिस ब्रांड और सड़ी-गली खाद्य सामग्री की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए. प्रशासन कार्रवाई करे, साथ ही शराब की बिक्री पर रोक के प्रयास भी किए जाएं. भोंगर्या हाट में अमानक और घटिया सामग्री बिक्री की शिकायतें सामने आती रही हैं.

लोकरंग उत्सव में हुई भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति

  • गाइडलाइन का पालन कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय लिया गया था कि भोंगर्या हाट पारंपरिक रूप से ही जिले में लगाए जा सकेंगे. हालांकि कोरोना को देखते हुए इस दौरान अनिवार्य रूप से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. भोंगर्या हाट में भारी भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए प्रशासन के लिए गाइडलाइन का पालन कराना बड़ी चुनौती होगी. जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि लोग इस दौरान मास्क अवश्य पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें, अपने हाथों को बार-बार धोएं, इससे संक्रमण से बचे रहेंगे.

वहीं व्यापारियों को भी हिदायत दी गई है कि वे गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें. देखना होगा कि प्रशासन किस तरह भोंगर्या हाट में गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करा पाता है.

जिले में कब, कहां पर लगेगा मेला

22 मार्च सोमवार -आलीराजपुर, आजादनगर
23 मार्च मंगलवार -बखतगढ़, आंबुआ
24 मार्च बुधवार -चांदपुर, बरझर, बोरी, खट्टाली
25 मार्च गुरुवार -फूलमाल, सोंडवा, जोबट
26 मार्च शुक्रवार -कट्ठीवाड़ा, वालपुर, उदयगढ़
27 मार्च शनिवार -नानपुर, उमराली
28 मार्च रविवार -छकतला, झीरण, सोरवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.