राजस्व विभाग ने जब्त की जंगल में छिपी 1000 क्विंटल लकड़ियां

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 10:56 PM IST

illegal wood siege

आगर मालवा में राजस्व विभाग आगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1000 क्विंटल लकड़ी जब्त की है. माफियाओं ने लकड़ियां जंगल में छिपा रखी थीं.

आगर मालवा। राजस्व विभाग आगर की टीम ने बांसखेड़ी के जंगल से एक हजार क्विंटल लकड़ी जब्त की हैं. माफियाओं ने अवैध कटाई कर ये लकड़ियां जंगल में छिपा कर रखी थीं.

शंका के आधार पर की कार्रवाई

बांसखेड़ी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग का अमला जमीन की नपती करने के लिए पहुंचा था. आरआई महेश कुमार शर्मा ने बताया कि पटवारी नारायण सिंह मालवीय को यहां इतनी मात्रा में लकड़ियां देखकर शंका हुई.

अनुभूति कैम्प में स्कूली बच्चों को जीव-जंगल की दी गई जानकारी

जांच पड़ताल करने पर पता चला कि यह लकड़ियां अवैध रूप से काट कर यहां छिपाई गई हैं. इन लकड़ियों की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई गई है. इनमें इमली, नीम, महुआ, पीपल, सेमला, यूकेलिपटीस सहित दूसरी प्रजातियों की लकड़ियां भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.