डूरंड कप: आर्मी रेड और FC बेंगलुरु यूनीइटेड का Quarter final Match कोविड के चलते रद्द

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:47 PM IST

Durand Cup  Army Red  FC Bangalore United  आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनीइटेड मैच कोविड के चलते रद्द  आर्मी रेड  एफसी बेंगलुरु यूनीइटेड मैच

आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनीइटेड (एफसीबयू) के बीच खेला जाने वाला डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल मैच कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है.

कोलकाता: आर्मी रेड और एफसी बेंगलुरु यूनीइटेड (एफसीबयू) के बीच शुक्रवार को कल्याणी स्टेडियम में खेला जाने वाला डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल मैच आर्मी रेड के एक खिलाड़ी के कोविड- 19 पॉजिटिव होने के चलते रद्द कर दिया गया है. गुरुवार को सभी खिलाड़ियों ने साथ में अभ्यास किया था, जिसमें कोरोना के चपेट में आया हुआ खिलाड़ी भी शामिल था.

आर्मी रेड की टीम ने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया, जिसके परिणाम स्वरूप बाई के तौर पर एफसीबयू को सेमीफाइनल में जगह मिल गई. ऐसे में यह समझा जा रहा है कि सुबह में निर्धारित टेस्ट के दौरान आर्मी रेड का खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया.

यह भी पढ़ें: 'इंटरनेशनल टूर्नामेंट में चयन के लिए नेशनल कैंप में शामिल होना जरूरी नहीं'

आयोजन समीति ने बाकी के मैचों को कराने का फैसला किया है, क्योंकि वह अलग स्थल पर होगा. इस बीच, एलओसी ने कोलकाता में भारी बारिश के कारण एफसी गोवा और दिल्ली एफसी के बीच क्वार्टर फाइनल मैच को मोहन बागान मैदान से कल्याणी स्टेडियम में स्थानांतरित करने का भी फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.