OMG! जब MI के स्टार बल्लेबाज की खुल गई पैंट, मौज लेते दिखे कमेंटेटर

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 6:54 PM IST

Tim David Pants  T20 Blast 2022  Tim David  David Pants Came Off  Worcestershire  Mumbai Indians  Ipl 2022  मुंबई इंडियंस क्रिकेटर की पैंट  बल्लेबाज टिम डेविड  वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट  Sports News  Cricket News  क्रिकेट न्यूज

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड के साथ वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट के एक मुकाबले में बड़ी अजीब घटना घटी. फील्डिंग के दौरान उनका पैंट लगभग निकल गया था.

हैदराबाद: आईपीएल 2022 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में रहे टिम डेविड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उनकी फील्डिंग करने के दौरान पैंट उतर जाती है. दरअसल, यह घटना टी-20 ब्लास्ट 2022 में 29 मई को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए लंकाशायर और वॉरेस्टरशायर के बीच मैच की है.

बता दें, Vitalityblast ने अपने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो जारी किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, फील्डिंग टिप: कोशिश करें कि आप अपनी ट्राउजर न उतरने दें! उन्होंने वीडियो को टिम डेविड को टैग भी किया है. वीडियो देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

टिम डेविड आईपीएल 2022 में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में पैट कमिंस के बाद दूसरे नंबर पर रहे. कमिंस ने पांच मैच में 262.50 के स्ट्राइक रेट 63 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का अभियान खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना हो गए थे. वहां उन्होंने 27 और 29 मई को लंकाशायर के लिए मैच खेले.

यह भी पढ़ें: 'मोहब्बत की नगरी' में एक दूजे के हुए दीपक और जया, देखें बारात में किसने-किसने किया डांस

लंकाशायर और वॉरेस्टरशायर के बीच मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के डेन विलास की अगुआई वाली लंकाशयर ने 12 रन से जीत हासिल की. डेन विलास ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए. टिम डेविड टीम और मैच के हाइएस्ट स्कोरर रहे. उन्होंने 25 गेंद में चार चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन (240 के स्ट्राइक रेट) बनाए.

यह भी पढ़ें: T-20 सीरीज के लिए भारत पहुंची SA टीम, 9 जून को पहला मुकाबला दिल्ली में

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरेस्टरशायर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 171 रन ही बना पाई. वॉरेस्टरशायर की ओर से कॉलिन मुनरो ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंद में 53 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के वरिष्ठ गेंदबाज रिचर्ड ग्लेसन ने भी लंकाशायर की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.