आईपीएल ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी प्रदर्शित कर 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज किया नाम

author img

By

Published : May 30, 2022, 12:58 PM IST

ipl 2022  cricket news  Guinness Book of World Records  sports news in hindi  worlds biggest cricket jersey  इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  समापन समारोह  विशाल जर्सी  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसकी घोषणा की. जर्सी की संख्या 15 थी, जो टूर्नामेंट के 15वें सीजन का प्रतिनिधित्व करती है. इसमें आईपीएल 2022 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के चिन्ह भी थे.

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान एक विशाल जर्सी प्रदर्शित करके खुद को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसकी घोषणा की. जर्सी की संख्या 15 थी, जो टूर्नामेंट के 15वें सीजन का प्रतिनिधित्व करती है. इसमें आईपीएल 2022 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के चिन्ह भी थे.

  • A 𝗚𝘂𝗶𝗻𝗻𝗲𝘀𝘀 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱 to start #TATAIPL 2022 Final Proceedings. 🔝 #GTvRR

    Presenting the 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗝𝗲𝗿𝘀𝗲𝘆 At The 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗦𝘁𝗮𝗱𝗶𝘂𝗺 - the Narendra Modi Stadium. @GCAMotera 👏 pic.twitter.com/yPd0FgK4gN

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाद में आईपीएल ने ट्विटर पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जर्सी लॉन्च का एक वीडियो साझा किया.

यह भी पढ़ें: लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद, तोड़ा उमरान मलिक का रिकॉर्ड

स्टार स्पोर्ट्स के ब्रॉडकास्टर्स के साथ प्री-फाइनल चैट में बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा, यह एक लंबा समय सफर रहा है, ऐसे फाइनल कई बार नहीं आते हैं। मैं इससे बहुत उत्साहित हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.