जहां रहती हैं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह उस बिल्डिंग में लगी भीषण आग

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 3:49 PM IST

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आई है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

हैदराबाद: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है. ई-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक यह आग बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर लगी थी. आग लगने की खबर के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. इस आग में रकुल प्रीत के घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.

दरअसल आज सुबह ही मुंबई की उस बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी रहती हैं. आग इतनी भयंकर थी कि जिस फ्लोर पर आग लगी थी वह पूरी तरह काला हो चुका है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं आई है.

गौरतलब है कि रकुलप्रीत ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर खुलकर बताया था कि वह एक्टर से फिल्म निर्माता बने जैकी भगनानी संग रिलेशनशिप में हैं. रकुलप्रीत सिंह अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर जैकी भगनानी के साथ एक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर साझा कर रकुलप्रीत ने लिखा था, थैंक्यू माय लव...तुम मेरे इस साल का सबसे बड़ा तोहफा हो...मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए शुक्रिया...मुझे बेहिसाब हंसाने के लिए शुक्रिया...तुम्हारे होने के लिए शुक्रिया...यहां हम कई यादें संजोने के लिए..लव..लव जैकी भगनानी.

ये भी पढ़ें: कथित बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं भूमि

वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह ने 2014 में फिल्म 'यारियां' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे', 'मरजावां', 'शिमला मिर्ची' और 'सरदार का ग्रैंडसन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 'अटैक', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी' और 'मिशन सिंड्रेला' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: रकुलप्रीत सिंह ने बर्थडे पर जैकी भगनानी संग रिश्ते का किया एलान, बोलीं- साल का सबसे बड़ा गिफ्ट

Last Updated :Nov 20, 2021, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.