वाह क्या बात! WhatsApp ने भेजे गए मैसेज को लेकर दी 2 खुशखबरी, डिलीट के लिए मिलेगा ज्यादा समय

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 12:57 PM IST

WhatsApp users delete message in 2 days

वेबसाइट द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नया विकल्प विकसित कर रहा है. व्हाट्सएप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम (WhatsApp Google Play beta program) के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है, जो वर्जन को 2.22.1.7.12 तक ला रहा है. WhatsApp users delete message in 2 days.

सैन फ्रांसिस्को : मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp Meta) ने पुष्टि की है कि अब वह यूजर्स को भेजे जाने के दो दिन बाद तक मैसेजेस को डिलीट (Whatsapp users delete message in 2 days) की सुविधा दे रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर व्हाट्सएप (WhatsApp announced on Twitter) ने भेजे गए मैसेज को हटाने के विकल्प में बदलाव की घोषणा की है. इस बीच, प्लेटफॉर्म जल्द ही एक नया फीचर जारी करेगा जो ग्रुप एडमिन को सभी के लिए मैसेजेस को (WhatsApp group admin can delete messages) हटाने की क्षमता प्रदान करेगी.

मंच ने ट्विटर पर लिखा, "अपने मैसेज पर फिर से विचार कर रहे हैं? अब आपके पास मैसेज भेजने के बाद अपने मैसेजेस को अपनी चैट से हटाने के लिए दो दिन (message delete in 2 days) से अधिक का समय होगा."व्हाट्सएप (Delete whatsapp message in 2 days) यूजर्स को मैसेज भेजने के दो दिन और 12 घंटे बाद तक डिलीट करने की सुविधा (WhatsApp message delete feature) देगा. पहले, यह सीमा केवल 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड थी.

WhatsApp Feature : गलत संदेशों से बचने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को नए अपडेट में ये सुविधा मिलेगी

व्हाट्सएप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम (WhatsApp Google Play beta program) के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है, जो वर्जन को 2.22.1.7.12 तक ला रहा है और इससे ग्रुप एडमिन सभी के लिए किसी भी मैसेज को (Delete message in 2 days) हटा देगा. मेटा-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए यूजर्स को अपने टेक्स्ट मैसेजेस को एडिट करने देने पर भी काम कर रहा है. हाल ही में, वेबसाइट द्वारा साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक नया विकल्प विकसित कर रहा है, ताकि उपयोगकर्ता मैसेज भेजने के बाद किसी भी टाइपो को ठीक कर सकें.

Google Play Store : सताने वाले, गलत व भ्रामक विज्ञापनों पर अब नकेल कसेगा गूगल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.