बड़वानी से राहुल गांधी की ललकार, छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या नहीं करते
Updated: Nov 10, 2023, 4:30 PM |
Published: Nov 10, 2023, 4:13 PM
Published: Nov 10, 2023, 4:13 PM
Follow Us 

बड़वानी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य राहुल गांधी बड़वानी जिले के राजपुर में विशाल जनसभा में शामिल हुए. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले राहुल गांधी ने सतना जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया. संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा "बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं. छोटे व्यापारी जो छोटे और मध्यम व्यवसाय चलाते हैं, जो छोटे और मध्यम स्तर के विनिर्माण में हैं, जो दुकानें चलाते हैं, ये लोग रोजगार प्रदान करते हैं. लाखों छोटी इकाइयां हैं, जिन्होंने हमारे युवाओं को रोजगार दिया.
Loading...