अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास नाव पलटी, एक शव बरामद, 38 की तलाश जारी

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 9:24 PM IST

Boat capsizes

अमेरिकी तटरक्षक ने बुधवार को कहा कि उसके कर्मियों ने फ्लोरिडा तट के पास एक नौका पलटने की घटना (Boat capsizes off US Florida coast) के कुछ दिनों बाद एक शव बरामद किया है और 38 अन्य की तलाश जारी है. माना जा रहा है कि नौका का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था.

मियामी (अमेरिका) : अमेरिका के फ्लोरिडा तट के पास नाव पलट गई है. हादसे में एक शव बरामद हुआ है जबकि 38 अन्य की तलाश जारी है. कैप्टन जो-एन एफ. बर्डियन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अन्य प्रवासियों को बचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें- रूस ने मांगें नहीं माने जाने पर जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

तटरक्षक बल ने ट्विटर पर कहा कि मंगलवार को फोर्ट पियर्स से 72 किलोमीटर दूर नौका के पास एक व्यक्ति को बचाया गया. व्यक्ति ने बताया कि वह 40 लोगों के उस समूह के साथ था जो शनिवार रात बहामास के बिमिनी द्वीप से रवाना हुए थे. उसने कहा कि मौसम खराब होने के कारण नौका पलट गई और किसी ने जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहना था. बचाकर लाये गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमेरिकी तटरक्षक इसे मानव तस्करी का संदिग्ध मामला बता रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.