Fastag New Rules: हाइवे टोल बूथ होगा फास्टैग फ्री, नए सिस्टम में लाइन में 10 सेकेंड रुके तो यात्रा होगी पूरी फ्री
Updated on: Jan 25, 2023, 6:41 PM IST

टोल बूथ पर जाम की समस्या से निजात पाने और आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने फास्टैग का सहारा लिया गया, लेकिन टोल बूथ पर इसका इस्तेमाल होने के बाद भी जाम की समस्या कम नहीं हुई. यही कारण है कि, सरकार इस विषय पर नए नियम बनाने के साथ-साथ अब फिर से बड़ा बदलाव कर सकती है. माना जा रहा है कि, सरकार अब टोल कलेक्शन के लिए ANPR (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर) कैमरा लेकर आ रही है. इसके लिए इससे जीपीएस-आधारित टोल सिस्टम को लागू किया जाएगा आइए जानते हैं कि, ये कैमरा कैसे काम करता है और सरकार को फास्टैग से अब तक कितनी आमदनी हो चुकी है. Fastag Free की इस नई स्कीम से सरकार की तो बल्ले बल्ले होगी ही आम लोगों के लिए भी यात्रा का अनुभव खास होगा. हैसेल फ्री जर्नी के लिए आम लोग पहले से करते रहे हैं ऐसी तकनीक की डिमांड. विदेश की तर्ज पर भारत में भी अब यह लॉन्च होने जा रहा है. बस थोड़े दिनों का इंतजार है और पूरे देश में इस नई तकनीक का इस्तेमाल शुरु हो जाएगा.
