Satta King Satish Sanpal: दुबई में छाए सतीश सनपाल, जारी है लुकआउट सर्रकुलर नोटिस
Published on: Jan 24, 2023, 9:46 PM IST |
Updated on: Jan 25, 2023, 3:54 PM IST
Updated on: Jan 25, 2023, 3:54 PM IST

दुबई में बैठकर MP में सट्टे का कारोबार करने वाले सतीश सनपाल सट्टा किंग के नाम से मशहूर है. हाल ही में सनपाल के 13 बोगस कंपनियों के जरिए 1000 करोड़ के हेरफेर का मामला सामने आया है. सट्टा किंग के नाम से मशहूर सतीश सनपाल पर अरबों का व्यापार शैल कंपनियों के माध्यम से करने का आरोप है, जिससे सनपाल एक बार फिर सुर्खियों में है. सतीश सनपाल दुबई में रहकर सट्टा का कारोबार अपने आदमियों के जरिए ऑपरेट करता है. लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन सतीश सनपाल अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में अपलोड करता रहता है. देखें Satish Sanpal की लेटेस्ट तस्वीरें...
1/ 13
सट्टा किंग सतीश सनपाल

Loading...