Raveena Randon रवीना टंडन ने स्कूटी से की भोपाल की सैर, गर्मा गरम समोसों का लिया मजा
Updated: Nov 30, 2022, 5:05 PM |
Published: Nov 30, 2022, 3:45 PM
Published: Nov 30, 2022, 3:45 PM

भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आई हैं. शूटिंग के बीच अभिनेत्री का बिंदास अंदाज देखने को मिला. दरअसल रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने झीलों की नगरी भोपाल में बिताए पलों को साझा किया है. वो कभी स्कूटी से झीलों की नगरी की सैर करते तो कभी समोसे खाती नजर आईं. रवीना कुछ महिलाओं से मिलती हैं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाती हैं, साथ ही अपने फैंस को ऑटोग्राफ भी देती दिख रही हैं. यह सारी मस्ती एक्ट्रेस ने उस दौरान किया जब वो टाइगर रिजर्व में बाघ के करीब जाने को लेकर विवादों में हैं. खैर, आप तस्वीरों में देखिये एक्ट्रेस का नटखट अंदाज.
1/ 8
भोपाल में रवीना टंडन

Loading...